ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के 12 नेताओं की किस्मत में राजयोग, इन लोकसभा क्षेत्र में नए चेहरों के सिर बंधेगा सेहरा - Lok Sabha Madhya Pradesh Results

जैसे क्रिकेट की आखिरी बॉल पर फैसला उलट सकता है ठीक वैसे ही चुनाव में भी अक्सर अंतिम समय में फैसला बदलते देर नहीं लगती. इस बार बीजेपी-कांग्रेस ने एमपी के 12 लोकसभा क्षेत्र में नए चेहरों को मौका दिया है, ऐसे में अंतिम नतीजे ही इन नेताओं का राजयोग तय करेंगे.

LOKSABHA ELECTION NEW FACE 2024
मध्य प्रदेश के 12 लोकसभा क्षेत्र में नए चेहरों को मौका (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 9:25 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 7:41 AM IST

Lok Sabha Madhya Pradesh Results 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा क्षेत्र में से 12 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने ही बिल्कुल नए चेहरों को मौका दिया है. चुनाव परिणाम से बिल्कुल नए नेता निकलकर संसद में पहुंचेंगे. दोनों ही पार्टियों ने उन इलाकों में नए चेहरे उतारे हैं जहां उन्हें लग रहा था कि वे आसानी से चुनाव जीत जाएंगे या फिर पुराने चेहरों पर उन्हें वोट नहीं मिलेगा. इन 12 लोकसभा क्षेत्र पर सबकी नजर रहेगी कि कौन से नए नेता मध्य प्रदेश से लोकसभा में पहुंच रहे हैं.

नर्मदापुरम(होशंगाबाद)लोकसभा

इस लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने दर्शन सिंह चौधरी और कांग्रेस ने संजय शर्मा को मौका दिया है. यह दोनों ही चेहरे नए हैं और यहां मुकाबला कांटे का है.

सीधी लोकसभा

इस लोकसभा क्षेत्र से भी भारतीय जनता पार्टी ने राजेश मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने कमलेश्वर पटेल को मौका दिया है. यह दोनों ही लोकसभा चुनाव के लिए नए प्रत्याशी हैं. यहां से भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीती पाठक पिछला चुनाव जीतीं थीं.

बालाघाट लोकसभा

बालाघाट लोकसभा से भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने ही नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है. यहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से भारती पारधी चुनावी मैदान में है वहीं कांग्रेस की ओर से सम्राट सिंह सरस्वती चुनाव मैदान में है. यहां भारतीय जनता पार्टी के डाल सिंह सांसद हुआ करते थे.

जबलपुर लोकसभा

जबलपुर लोकसभा से भी भारतीय जनता पार्टी ने नए चेहरे आशीष दुबे को मौका दिया है वहीं कांग्रेस ने भी दिनेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. यह दोनों ही लोकसभा के लिए नए प्रत्याशी हैं. इस लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राकेश सिंह चुनाव लड़ते रहे हैं.

दमोह लोकसभा

इस लोकसभा क्षेत्र से भी दो नए प्रत्याशियों को मौका मिला है. बीजेपी ने राहुल लोधी को चुनाव मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने तरवर सिंह लोधी को मौका दिया है. इस लोकसभा क्षेत्र से प्रहलाद पटेल चुनाव लड़ते रहे हैं.

सागर लोकसभा

सागर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी ने लता वानखेड़े को चुनावी मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस की ओर से गुड्डू राजा बुंदेला चुनाव मैदान में हैं. इन दोनों के लिए यह चुनाव नया है.

मुरैना लोकसभा

मुरैना लोकसभा से भी दोनों ही पार्टियों में दो नए चेहरों को मौका दिया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से यहां शिवमंगल सिंह तोमर चुनाव में है और कांग्रेस की ओर से सत्यपाल सिकरवार चुनाव मैदान में है. मुरैना लोकसभा से नरेंद्र सिंह तोमर पिछले कार्यकाल में लोकसभा सांसद थे.

ग्वालियर लोकसभा

ग्वालियर लोकसभा से भी दो नए चेहरे पहली बार चुनाव मैदान में आए हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से भारत सिंह कुशवाह और कांग्रेस की ओर से प्रवीण पाठक चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से भी 2019 का चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने जीता था.

विदिशा लोकसभा

विदिशा लोकसभा में भी दोनों ही पार्टियों ने 2024 के लिए अपने चेहरे बदल दिए. भारतीय जनता पार्टी से यहां मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव मैदान में हैं और कांग्रेस की ओर से प्रताप भानु शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं हालांकि इन दोनों ने ही 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था.

भोपाल लोकसभा

मध्य प्रदेश की राजधानी से भी दोनों ही पार्टियों ने अपने नए चेहरों पर दांव लगाया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से आलोक शर्मा चुनाव मैदान में हैं वहीं कांग्रेस की ओर से अरुण श्रीवास्तव के बीच में मुकाबला है. इस लोकसभा क्षेत्र से 2019 का चुनाव प्रज्ञा सिंह ने जीता था.

धार लोकसभा

इस लोकसभा से भी दो नए चेहरे चुनाव मैदान में हैं. जिसमें कांग्रेस पार्टी से राधेश्याम मोबेल को मौका मिला है वहीं भारतीय जनता पार्टी से सावित्री ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं.

खंडवा लोकसभा

इस लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी से ज्ञानेश्वर पाटिल चुनाव मैदान में है और कांग्रेस की ओर से नरेंद्र पटेल चुनाव मैदान में हैं. यह दोनों ही चेहरे लोकसभा के लिए नए हैं. इसके पहले इस लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के नेता नंदकुमार सिंह चौहान सांसद थे.

ये भी पढ़ें:

फंस गई राजगढ़ की सीट! दिग्विजय सिंह को अपने ही घर में बड़ी हार का खतरा

एग्जिट पोल को लेकर दिग्विजय सिंह का बड़ा खुलासा, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को दी ये नसीहत

Lok Sabha Madhya Pradesh Results 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा क्षेत्र में से 12 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने ही बिल्कुल नए चेहरों को मौका दिया है. चुनाव परिणाम से बिल्कुल नए नेता निकलकर संसद में पहुंचेंगे. दोनों ही पार्टियों ने उन इलाकों में नए चेहरे उतारे हैं जहां उन्हें लग रहा था कि वे आसानी से चुनाव जीत जाएंगे या फिर पुराने चेहरों पर उन्हें वोट नहीं मिलेगा. इन 12 लोकसभा क्षेत्र पर सबकी नजर रहेगी कि कौन से नए नेता मध्य प्रदेश से लोकसभा में पहुंच रहे हैं.

नर्मदापुरम(होशंगाबाद)लोकसभा

इस लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने दर्शन सिंह चौधरी और कांग्रेस ने संजय शर्मा को मौका दिया है. यह दोनों ही चेहरे नए हैं और यहां मुकाबला कांटे का है.

सीधी लोकसभा

इस लोकसभा क्षेत्र से भी भारतीय जनता पार्टी ने राजेश मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने कमलेश्वर पटेल को मौका दिया है. यह दोनों ही लोकसभा चुनाव के लिए नए प्रत्याशी हैं. यहां से भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीती पाठक पिछला चुनाव जीतीं थीं.

बालाघाट लोकसभा

बालाघाट लोकसभा से भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने ही नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है. यहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से भारती पारधी चुनावी मैदान में है वहीं कांग्रेस की ओर से सम्राट सिंह सरस्वती चुनाव मैदान में है. यहां भारतीय जनता पार्टी के डाल सिंह सांसद हुआ करते थे.

जबलपुर लोकसभा

जबलपुर लोकसभा से भी भारतीय जनता पार्टी ने नए चेहरे आशीष दुबे को मौका दिया है वहीं कांग्रेस ने भी दिनेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. यह दोनों ही लोकसभा के लिए नए प्रत्याशी हैं. इस लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राकेश सिंह चुनाव लड़ते रहे हैं.

दमोह लोकसभा

इस लोकसभा क्षेत्र से भी दो नए प्रत्याशियों को मौका मिला है. बीजेपी ने राहुल लोधी को चुनाव मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने तरवर सिंह लोधी को मौका दिया है. इस लोकसभा क्षेत्र से प्रहलाद पटेल चुनाव लड़ते रहे हैं.

सागर लोकसभा

सागर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी ने लता वानखेड़े को चुनावी मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस की ओर से गुड्डू राजा बुंदेला चुनाव मैदान में हैं. इन दोनों के लिए यह चुनाव नया है.

मुरैना लोकसभा

मुरैना लोकसभा से भी दोनों ही पार्टियों में दो नए चेहरों को मौका दिया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से यहां शिवमंगल सिंह तोमर चुनाव में है और कांग्रेस की ओर से सत्यपाल सिकरवार चुनाव मैदान में है. मुरैना लोकसभा से नरेंद्र सिंह तोमर पिछले कार्यकाल में लोकसभा सांसद थे.

ग्वालियर लोकसभा

ग्वालियर लोकसभा से भी दो नए चेहरे पहली बार चुनाव मैदान में आए हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से भारत सिंह कुशवाह और कांग्रेस की ओर से प्रवीण पाठक चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से भी 2019 का चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने जीता था.

विदिशा लोकसभा

विदिशा लोकसभा में भी दोनों ही पार्टियों ने 2024 के लिए अपने चेहरे बदल दिए. भारतीय जनता पार्टी से यहां मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव मैदान में हैं और कांग्रेस की ओर से प्रताप भानु शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं हालांकि इन दोनों ने ही 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था.

भोपाल लोकसभा

मध्य प्रदेश की राजधानी से भी दोनों ही पार्टियों ने अपने नए चेहरों पर दांव लगाया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से आलोक शर्मा चुनाव मैदान में हैं वहीं कांग्रेस की ओर से अरुण श्रीवास्तव के बीच में मुकाबला है. इस लोकसभा क्षेत्र से 2019 का चुनाव प्रज्ञा सिंह ने जीता था.

धार लोकसभा

इस लोकसभा से भी दो नए चेहरे चुनाव मैदान में हैं. जिसमें कांग्रेस पार्टी से राधेश्याम मोबेल को मौका मिला है वहीं भारतीय जनता पार्टी से सावित्री ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं.

खंडवा लोकसभा

इस लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी से ज्ञानेश्वर पाटिल चुनाव मैदान में है और कांग्रेस की ओर से नरेंद्र पटेल चुनाव मैदान में हैं. यह दोनों ही चेहरे लोकसभा के लिए नए हैं. इसके पहले इस लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के नेता नंदकुमार सिंह चौहान सांसद थे.

ये भी पढ़ें:

फंस गई राजगढ़ की सीट! दिग्विजय सिंह को अपने ही घर में बड़ी हार का खतरा

एग्जिट पोल को लेकर दिग्विजय सिंह का बड़ा खुलासा, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को दी ये नसीहत

Last Updated : Jun 4, 2024, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.