सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सुल्तानपुर सीट पर सपा का कब्जा हो गया है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी की मेनका गांधी दोबारा मैदान में थीं. मेनका गांधी को सीधी टक्कर इंडी गठबंधन के सपा प्रत्याशी राम भुआल से मिली. बसपा के उदय राज वर्मा प्रत्याशी हैं. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में राम भुआल ने बढ़त बनाए रखी. आखिरकार 43174 वोटों से जीत हासिल की.
सुल्तानपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान छठवें चरण में हुआ था. यहां 18,34,355 मतदाता हैं. जिसमें से 55.50 प्रतिशत ने मतदान किया था. जबकि 2019 में इसी सीट पर 56.37% वोटिंग हुई थी. सुलतानपुर सीट के लिए सपा-भाजपा और बसपा समेत कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे.
यूपी में एनडीए का रिकॉर्ड हर चुनाव में अच्छा रहा है. 2014 में एनडीए ने यूपी की 80 में से 73 सीटों पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में सपा को 5 और कांग्रेस को 2 सीट मिली थीं. जबकि बसपा का खाता भी नहीं खुला था.
बात करें 2019 लोकसभा चुनाव की तो इसमें एनडीए को कुछ सीटों का नुकसान हुआ था. एनडीए के खाते में 64 सीट ही आई थीं. इस चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन था. जिसके तहत बसपा 10 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं सपा को 5 सीटें मिली थीं. कांग्रेस सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम, पल-पल के अपडेट के लिए यहां करें क्लिक