कानपुर : भारतीय जनता पार्टी की रमेश अवस्थी ने कानपुर लोकसभा सीट पर फिर से कमल खिलाया है. साथ ही इस सीट पर बीजेपी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर हैट्रिक लगाई है. यहां से रमेश अवस्थी ने इंडिया गठबंधन के अलोक मिश्रा को 20968 वोटों से हराया. बीजेपी कैंडिडेट रमेश अवस्थी को कुल 443055 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अलोक मिश्रा को 422087 वोट मिले. जबकी बसपा के कुलदीप भदौरिया 12032 वोटों पर सिमट कर रह गए.
नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित नवीन गल्ला मंडी में मतों की गिनती हुई. हर विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबल पर वोटों की गिनती की गई. सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती एआरओ टेबल पर की गई. 2024 के चुनाव में कुल 882115 वोट पड़े. कानपुर सीट पर भाजपा से रमेश अवस्थी, इंडी-गठबंधन से अलोक मिश्रा और बसपा से कुलदीप भदौरिया चुनाव लड़े.
भाजपा व इंडी-गठबंधन में कांटे की टक्कर: शहर में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी व इंडी-गठबंधन प्रत्याशी अलोक मिश्रा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. कानपुर सीट पर कमल खिलने के बाद, साल 2014 और 2019 की तर्ज पर तीसरी बार ऐसा होगा जब शहर में सांसद भाजपा का जीता. सियासी जानकार भी कयास लगा रहे थे कि, कानपुर लोकसभा सीट पर बेहद रोचक चुनाव हुआ है.
कानपुर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में मतदान हुआ था. यहां कुल मतदाताओं में 53.06 फीसदी ने मतदान किया था. कानपुर लोकसभा सीट 2014 और 2019 दोनों बार भारतीय जनता पार्टी के ही कब्जे में रही है. 2014 में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता मुरली मनोहर जोशी तो 2019 में सत्यदेव पचौरी ने जीत हासिल की थी.