झांसी: झांसी लोकसभा सीट पर भाजपा के अनुराग शर्मा को जीत मिली है. कांग्रेस के प्रदीप जैन 1 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए हैं. झांसी लोकसभा चुनाव की मतगणना आज झांसी की भोजला मंडी 8 बजे शुरू हुई. सुरक्षा की दृष्टि से मंडी के आसपास भारी तादाद में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए. मतगणना स्थल के आसपास के सड़क मार्ग का रूट परिवर्तन किया गया.
यहां भाजपा के अनुराग शर्मा ने 102614 वोटों से जीत हासिल की. अनुराग शुरू से ही आगे चल रहे थे. धीरे धीरे वे निर्णायक जीत की ओर बढ़ते गए.
यूपी में एनडीए का रिकॉर्ड हर चुनाव में अच्छा रहा है. 2014 में एनडीए ने यूपी की 80 में से 73 सीटों पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में सपा को 5 और कांग्रेस को 2 सीट मिली थीं. जबकि बसपा का खाता भी नहीं खुला था. बात करें 2019 लोकसभा चुनाव की तो इसमें एनडीए को कुछ सीटों का नुकसान हुआ था. एनडीए के खाते में 64 सीट ही आई थीं. इस चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन था. जिसके तहत बसपा 10 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं सपा को 5 सीटें मिली थीं. कांग्रेस सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी.
इस बार के चुनाव में अनुराग ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली. उनकी जीत का अंतर समय के साथ बढ़ता ही गया. आखिरकार उन्होंने विजय हासिल की.