हमीरपुर: हमीरपुर लोकसभा सीट से सपा के अजेंद्र सिंह लोधी ने बीजेपी के कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को कड़े मुकाबले में 2629 वोटों से पराजित कर दिया है. अजेंद्र सिंह लोधी को 490683 मत मिले वहीं कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को 488054 मत मिले. वहीं बीएसपी के उम्मीदवार निर्दोष कुमार दीक्षित मात्र 94696 मत ही हासिल कर पाए.
2014 लोकसभा चुनाव में हमीरपुर सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इसके बाद 2019 में भी बीजेपी ने जीत हासिल की थी. तीसरी बार बीजेपी से कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल चुनाव मैदान थे लेकिन बीजेपी यहां जीत की हैट्रिक लगाने में नाकामयाब रही. इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी अजेंद्र सिंह लोधी और बसपा से निर्दोष कुमार दीक्षित चुनाव मैदान थे.
हमीरपुर सीट पर 20 मई को मतदान हुआ है. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने बसपा के दिलीप कुमार सिंह को पराजित किया था. पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को 575122 मत मिले थे, जबकि दिलीप कुमार को 326470 मत मिले. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी प्रीतम लोधी 114534 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 2019 का लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और मायावती ने गठबंधन कर पूरे उत्तर प्रदेश में मिलकर चुनाव लड़ा था.