फिरोजाबाद : फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव जीत गए हैं. यहां पर उनकी कड़ी टक्कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह से रही. हालांकि बहुजन समाज पार्टी भी इस सीट पर चुनाव लड़ रही है और बसपा ने यहां पर चौधरी बसीर को अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच ही रहा. वैसे इस लोकसभा सीट पर कुल 7 प्रत्याशी मैदान में थे.
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव ने 89312 वोटों से जीत हासिल की है.
फिरोजाबाद लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के प्रभाव वाली सीट मानी जाती है. नए परिसीमन के बाद यह सीट साल 2009 में अपने मौजूदा स्वरूप में आई थी.साल 2009 में यहां से अखिलेश यादव चुनाव लड़े और उन्होंने जीत भी दर्ज की थी. इसके बाद अखिलेश के इस्तीफा देने के बाद जब यहां चुनाव हुए तो कांग्रेस नेता राजबब्बर ने अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को हरा दिया था. फिर साल 2014 में यहां से राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव चुनाव जीते जबकि साल 2019 में शिवपाल यादव और अक्षय यादव के दोनों के चुनाव लड़ने के बाद यहां से बीजेपी के चंद्रसेन जादौन चुनाव जीते थे. इस बार भाजपा और सपा दोनों ही इस सीट पर जीत का दावा कर रहे हैं. मंगलवार को मतगणना स्थल पर पहुंचे सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि वह डेढ़ से दो लाख वोटों के बीच जीतेंगे.