ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 : भरतपुर में 190 टेबलों पर होगी मतगणना, त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में इवीएम - Lok Sabha elections 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 9:44 AM IST

निर्वाचन विभाग ने भरतपुर लोकसभा सीट पर मतगणना के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. मतगणना इस बार 190 टेबलों पर होंगी. पूरी मतगणना अधिकतम 21 राउंड में पूरी हो जाएगी. ईवीएम की सुरक्षा के लिए एमएसजे कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Lok Sabha elections 2024
भरतपुर में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में इवीएम (photo etv bharat bharatpur)

भरतपुर.लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना 4 जून को होनी है. 46 दिन बाद प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा खुलेगा. जिला प्रशासन ने भी मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं. एमएसजे कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच 190 टेबलों पर मतगणना होगी. प्रशासन ने मतगणना के लिए संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे दिया है. मतगणना के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भी पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें पुलिस कर्मी, आरएसी और अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. बता दें कि भरतपुर में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. जिले में कुल 52.80% मतदान हुआ. चुनाव मैदान में भाजपा के रामस्वरूप कोली, कांग्रेस की संजना जाटव, बसपा से अंजिला समेत कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं.

पढ़ें: अब मतगणना की तैयारी शुरू: BJP ने बनाया ये मेगा प्लान, इस मामले में पिछड़ गए विपक्षी दल?

190 टेबल, 216 माइक्रो आब्जर्वर होंगे: डॉ. यादव ने बताया कि एमएसजे कॉलेज में कुल 12 कमरों में कुल 190 टेबल पर मतगणना की जाएगी, जिनमें ईवीएम के लिए 112 टेबल, पोस्टल बैलट के लिए 40 टेबल और ईटीपीबीएस के लिए 38 टेबल लगाई जाएंगी. मतगणना के दौरान दो ऑब्जर्वर और 216 माइक्रो आब्जर्वर मौजूद रहेंगे.

यहां इतने राउंड में मतगणना: कठूमर में 17 राउंड, कामां में 19,नगर में 17, डीग-कुम्हेर में 17, भरतपुर में 19, नदबई में 21, वैर में 19 और बयाना में 19 राउंड में होगी मतगणना:

यहां इतना मतदान: कठूमर में 55.02%, कामां में 63%, नगर में 58.91%, डीग-कुम्हेर में 48.13%, भरतपुर में 51.77%, नदबई में 49.71%, वैर में 50.76%, बयाना में 46.01%,

भरतपुर.लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना 4 जून को होनी है. 46 दिन बाद प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा खुलेगा. जिला प्रशासन ने भी मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं. एमएसजे कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच 190 टेबलों पर मतगणना होगी. प्रशासन ने मतगणना के लिए संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे दिया है. मतगणना के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भी पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें पुलिस कर्मी, आरएसी और अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. बता दें कि भरतपुर में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. जिले में कुल 52.80% मतदान हुआ. चुनाव मैदान में भाजपा के रामस्वरूप कोली, कांग्रेस की संजना जाटव, बसपा से अंजिला समेत कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं.

पढ़ें: अब मतगणना की तैयारी शुरू: BJP ने बनाया ये मेगा प्लान, इस मामले में पिछड़ गए विपक्षी दल?

190 टेबल, 216 माइक्रो आब्जर्वर होंगे: डॉ. यादव ने बताया कि एमएसजे कॉलेज में कुल 12 कमरों में कुल 190 टेबल पर मतगणना की जाएगी, जिनमें ईवीएम के लिए 112 टेबल, पोस्टल बैलट के लिए 40 टेबल और ईटीपीबीएस के लिए 38 टेबल लगाई जाएंगी. मतगणना के दौरान दो ऑब्जर्वर और 216 माइक्रो आब्जर्वर मौजूद रहेंगे.

यहां इतने राउंड में मतगणना: कठूमर में 17 राउंड, कामां में 19,नगर में 17, डीग-कुम्हेर में 17, भरतपुर में 19, नदबई में 21, वैर में 19 और बयाना में 19 राउंड में होगी मतगणना:

यहां इतना मतदान: कठूमर में 55.02%, कामां में 63%, नगर में 58.91%, डीग-कुम्हेर में 48.13%, भरतपुर में 51.77%, नदबई में 49.71%, वैर में 50.76%, बयाना में 46.01%,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.