जयपुर. राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश के सत्ता और संगठन के नेता और मंत्री अन्य राज्यों में चुनावी मोर्चा संभाल रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पूर्वी दिल्ली के दौरे पर रहे तो, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर मध्य प्रदेश के दौरे पर रही. इस दौरान दोनों नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि भाजपा प्रत्याशियों की जनसभा और रोड शो में उमड़ रहा जन सैलाब ये बताने के लिए काफी है कि फिर से मोदी सरकार बन रही है.
कमल खिलाने का आह्वान: राठौड़ ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में आयोजित जनसंपर्क यात्रा (रोड शो) में शामिल होकर जनता से संवाद किया. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी विकसित भारत के निर्माण के लिए अबकी बार 400 बार के संकल्प को साकार करने के लिए कृत संकल्पित हैं. राठौड़ ने कहा, रोड शो में जनता के असीम स्नेह और अपनत्व से भाव-विह्वल हूं. युवा साथियों के जयघोष और नारीशक्ति के अपार आशीर्वाद ने विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की नई शक्ति देगा.
करोड़ों महिलाएं बनी आत्मनिर्भर: अल्का गुर्जर लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मध्यप्रदेश के देवास और रतलाम लोकसभा क्षेत्र में दो दिन के प्रवास पर पहुंची. इस दौरान उन्होने देवास लोकसभा क्षेत्र के शाजापुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक बैठकों और जनसभाओं में भाग लेकर स्थानीय लोगों को संबोधित किया. वहीं रतलाम लोकसभा क्षेत्र में महिला सम्मेलन सहित पार्टी पदाधिकारियों की बैैठक लेकर आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की.
अल्का गुर्जर ने देवास के बेरछा मंडल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में देश को बांटने की राजनीति होती थी. पीएम मोदी के राज में देश के भीतर विकास की राजनीति शुरू हुई है. पीएम मोदी की गारंटी में देश के वंचित, शोषित, गरीब और महिलाओं के विकास का काम होता है. आज भाजपा का कार्यकर्ता समर्पित और सेवाभाव से जुटा हुआ है और इसी का परिणाम है कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा दल बना है. आने वाले समय में पीएम मोदी के नेतृत्व में 2047 में विकसित भारत की संकल्पना पूरी होगी और भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. हम सभी को मिलकर पीएम मोदी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार के नारे को साकार करना है.