एटा : फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान हुआ था. इस लोकसभा सीट पर एटा जिले के अलीगंज विधानसभा भी शामिल हैं. वोटिंग के दौरान गांव खिरिया पमारान के बूथ संख्या 343 पर एक किशोर के 8 बार मतदान करने का वीडियो सामने आया था. चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए यहां पुनर्मतदान के आदेश दे दिए थे. इस बूथ के सभी मतदान कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. मुकदमा भी दर्ज किया गया था. इस बूथ पर आज फिर से वोटिंग हो रही है. दोपहर एक बजे तक यहां 51.7 प्रतिशत मतदान हुआ. इससे पूर्व सुबह 11 बजे तक यहां 34.73 प्रतिशत मतदान हुआ था.
सुबह 7 बजे से ही वोटिंग चल रही है. मतदान शाम 6 बजे तक होगा. इस सीट पर 1215 मतदाता हैं. बूथों पर सुबह से ही वोटरों की लाइन लग गई. इस मतदान केंद्र पर सुबह से ही एडीएम एटा, एएसपी एटा, एसडीएम अलीगंज, तहसीलदार अलीगंज के अलावा पुलिस की कई पार्टियां लगाई गईं हैं. गांव के चारों तरफ से आने वाले रास्ते ब्लॉक किए गए हैं.
बता दें कि बूथ संख्या 343 पर एक नाबालिग बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह 8 बार वोट डालते हुए नजर आया था. फर्जी वोटिंग का मामला सामने आने के बाद खलबली मच गई थी. सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो को सोशल मीडियो एक्स पर पोस्ट किया था. इसके बाद यह मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया. इसके बाद आयोग ने इस सीट पर दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए. आरोपी बच्चा भाजपा कार्यकर्ता का बेटा बताया गया था.
इस बार निगरानी बढ़ा दी गई है. कोई भी मोबाइल लेकर बूथ के अंदर न जाने पाए इसके लिए डिटेक्टर लगाए गए हैं. सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया है कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लोग वोट देने के लिए निकल रहे हैं. इस सीट पर अच्छे वोटिंग की उम्मीद है. एटा जिले के एडीएम सत्यप्रकाश सिंह एवं एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह पुलिस फोर्स के साथ गांव में घूमे और मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. दोनों अधिकारियों ने लोगों से कहा कि घर से निकलिए मतदान करिए, वहां पानी और छाव की व्यवस्था की गई है.
यहां पढ़िए पल-पल की अपडेट
यह भी पढ़ें : यूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 वोटिंग LIVE; मतदान केंद्रों पर लगी कतारें, मेनका गांधी, निरहुआ, जगदंबिका पाल पर निगाहें