ETV Bharat / state

मतगणना की तैयारी पूरी, पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होते ही सुबह 9 बजे से आने लगेंगे रुझान - Lok Sabha Election 2024 Result

Vote Counting. रांची समेत अन्य शहरों में वोटों की गिनती मंगलवार यानी 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. वहीं, पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ सुबह 9 बजे के करीब पहला रुझान आना शुरू हो जाएगा.

lok-sabha-elections-2024-votes-counting-in-jharkhand-on-june-4
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 3, 2024, 8:27 PM IST

रांची: चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. रांची सहित राज्य के विभिन्न शहरों में मंगलवार 4 जून को सुबह 8 बजे से काउंटिंग होगी. झारखंड की सभी 14 सीटों पर पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ सुबह 9 बजे के करीब पहला रुझान आना शुरू हो जायेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज्यादा राउंड काउंटिंग चतरा और कोडरमा में होगी. वहीं, सबसे कम खूंटी में 16 राउंड में मतगणना होगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का बयान (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि राजमहल में अधिकतम 23 राउंड, दुमका में 24, गोड्डा में 26, चतरा में 27, कोडरमा में 27, गिरिडीह में 19, धनबाद में 25, रांची में 20, जमशेदपुर में 21, सिंहभूम में 24, खूंटी में 16, लोहरदगा में 20,पलामू में 21 और हजारीबाग में 25 राउंड में काउंटिंग संपन्न होगा. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग सबसे पहले शुरू होगी, जिसमें करीब 1 घंटे लगेंगे और पहले रुझान आने के बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी. राज्यभर में पोस्टल बैलट के तहत करीब 1 लाख 78000 लोगों ने मतदान किया है.

संसदीय सीट मतगणना स्थल
राजमहलगवर्मेन्ट पॉलटेक्निक कॉलेज, साहिबगंज
दुमकागवर्मेन्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, दुमका
गोड्डा गवर्मेंट पॉलटेक्निक कॉलेज, गोड्डा
चतरा चतरा कॉलेज, चतरा
कोडरमाकृषि बाजार समिति प्रांगण, गिरिडीह
गिरिडीह बाजार समिति चास, बोकारो
धनबाद कृषि बाजार समिति, धनबाद
रांची कृषि बाजार समिति, रांची
जमशेदपुरजमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर
सिंहभूममहिला कॉलेज, प.सिंहभूम, चाईबासा
खूंटी बिरसा कॉलेज, खूंटी
लोहरदगागुमला पॉलटेक्निक गुमला
पलामूमल्टीपर्पस एक्जामिनेशन कॉलेज, पलामू
हजारीबागकृषि उत्पादन बाजार समिति, हजारीबाग

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मतगणना के दौरान स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि मतगणना स्थल पर प्रवेश करने के बाद मतगणना समाप्त होने के बाद ही उस परिसर से निकाल पाएंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए हर मतगणना स्थल पर दो रूम बनाया गया है.

मतगणना स्थल के बाहर और भीतर अनावश्यक भीड़ नहीं लगेगी. मतगणना समाप्ति तक लगातार बिजली उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.मौसम विभाग के द्वारा जारी अनुमान के अनुसार पलामू, गुमला क्षेत्र में तापमान 40 से अधिक रहेगा जिसको ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में झारखंड की राजनीति में अहम कोण बनकर उभरा यह संगठन, क्या जयराम बनेंगे 'टर्मिनेटर'

ये भी पढ़ें: हजारीबाग के बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने की काउंटिंग एजेंट्स और कार्यकर्ताओं संग बैठक, मतगणना की तैयारी पर की गई मंत्रणा

रांची: चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. रांची सहित राज्य के विभिन्न शहरों में मंगलवार 4 जून को सुबह 8 बजे से काउंटिंग होगी. झारखंड की सभी 14 सीटों पर पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ सुबह 9 बजे के करीब पहला रुझान आना शुरू हो जायेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज्यादा राउंड काउंटिंग चतरा और कोडरमा में होगी. वहीं, सबसे कम खूंटी में 16 राउंड में मतगणना होगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का बयान (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि राजमहल में अधिकतम 23 राउंड, दुमका में 24, गोड्डा में 26, चतरा में 27, कोडरमा में 27, गिरिडीह में 19, धनबाद में 25, रांची में 20, जमशेदपुर में 21, सिंहभूम में 24, खूंटी में 16, लोहरदगा में 20,पलामू में 21 और हजारीबाग में 25 राउंड में काउंटिंग संपन्न होगा. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग सबसे पहले शुरू होगी, जिसमें करीब 1 घंटे लगेंगे और पहले रुझान आने के बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी. राज्यभर में पोस्टल बैलट के तहत करीब 1 लाख 78000 लोगों ने मतदान किया है.

संसदीय सीट मतगणना स्थल
राजमहलगवर्मेन्ट पॉलटेक्निक कॉलेज, साहिबगंज
दुमकागवर्मेन्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, दुमका
गोड्डा गवर्मेंट पॉलटेक्निक कॉलेज, गोड्डा
चतरा चतरा कॉलेज, चतरा
कोडरमाकृषि बाजार समिति प्रांगण, गिरिडीह
गिरिडीह बाजार समिति चास, बोकारो
धनबाद कृषि बाजार समिति, धनबाद
रांची कृषि बाजार समिति, रांची
जमशेदपुरजमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर
सिंहभूममहिला कॉलेज, प.सिंहभूम, चाईबासा
खूंटी बिरसा कॉलेज, खूंटी
लोहरदगागुमला पॉलटेक्निक गुमला
पलामूमल्टीपर्पस एक्जामिनेशन कॉलेज, पलामू
हजारीबागकृषि उत्पादन बाजार समिति, हजारीबाग

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मतगणना के दौरान स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि मतगणना स्थल पर प्रवेश करने के बाद मतगणना समाप्त होने के बाद ही उस परिसर से निकाल पाएंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए हर मतगणना स्थल पर दो रूम बनाया गया है.

मतगणना स्थल के बाहर और भीतर अनावश्यक भीड़ नहीं लगेगी. मतगणना समाप्ति तक लगातार बिजली उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.मौसम विभाग के द्वारा जारी अनुमान के अनुसार पलामू, गुमला क्षेत्र में तापमान 40 से अधिक रहेगा जिसको ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में झारखंड की राजनीति में अहम कोण बनकर उभरा यह संगठन, क्या जयराम बनेंगे 'टर्मिनेटर'

ये भी पढ़ें: हजारीबाग के बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने की काउंटिंग एजेंट्स और कार्यकर्ताओं संग बैठक, मतगणना की तैयारी पर की गई मंत्रणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.