ETV Bharat / state

हजारीबाग पुलिस के लिए कैसा रहा वर्ष 2024, जानिए अपराध के किन-किन मामलों में पुलिस को मिली सफलता - HAZARIBAG POLICE

हजारीबाग पुलिस के लिए वर्ष 2024 कैसा रहा. किन मामलों में पुलिस के लिए साल 2024 उपलब्धियों भरा रहा. पढें रिपोर्ट.

Year 2024 For Hazaribag Police
डिजाइन इमेज (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 7:24 PM IST

हजारीबागः वर्ष 2024 हजारीबाग पुलिस कई मायनों में खास रहा. कई पुराने मामले का अनुसंधान पूरा हुआ तो नशे के सौदागरों के खिलाफ हजारीबाग पुलिस ने बड़ी मुहिम चलाई. यही नहीं अवैध खनन से जुड़े मामले में भी कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. साइबर अपराधियों को भी सलाखों के पीछे भेजा गया.

नशे के कारोबार में लिप्त 102 आरोपी गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने वर्ष 2024 में नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई. इसका प्रतिफल हुआ कि 102 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं कुल 56 मामले दर्ज किए गए हैं. वर्ष 2024 में लगभग 168 एकड़ में अफीम की फसल नष्ट की गई. साथ ही भारी मात्रा में गांजा, ब्राउन शुगर, डोडा बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 12 करोड़, 40 लाख, 90 हजार रुपये के आसपास है.

करोड़ों की नशीली सामग्री जब्त

आंकड़ों पर गौर करें तो 371.98 किलो गांजा जब्त किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 1 करोड़ 85 लाख 99 हजार रुपये है.वहीं 85.776 किलो अफीम भी बरामद किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 4 करोड़ 20 लाख रुपये है. वही 1340.83 किलो डोडा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 1 लाख रुपये है. हजारीबाग से 4 किलो 424 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है. जिसका अनुमानित मूल्य 4 करोड़ 34 लाख रुपये है. वहीं 57 लाख 58 लाख 520 रुपये की अवैध शराब भी बरामद की गई है.

अवैध खनन मामले में पुलिस की कार्रवाई

हजारीबाग में अवैध खनन के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. कोयला तस्करी के आरोप में 45 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं मामले में 32 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.साथ ही 51 वाहन और कुल 757.07 टन कोयला जब्त किया गया है. वहीं बालू की तस्करी के खिलाफ 129 मामले दर्ज किए गए. बालू के अवैध कारोबार में कुल 27 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 187 वाहन जब्त किए गए हैं. वहीं पत्थर की तस्करी मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई और 16 मामले दर्ज किए गए. साथ ही 11 वाहन जब्त किए गए हैं.

पशु तस्करी मामले में 77 गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने पशु तस्करी के आरोप में इस साल कुल 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कुल 46 मामले दर्ज किए गए और 849 मवेशियों को मुक्त कराया गया. साथ ही मवेशी तस्करी में प्रयुक्त 48 वाहन भी जब्त किए गए हैं.

नक्सलियों और अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

वहीं नक्सल कांड और संगठित अपराध की बात की जाए तो 45 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें 12 टीपीसी के नक्सली और एक भाकपा माओवादी की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही अलग-अलग आपराधिक गिरोह के कुल 32 सदस्यों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है. इसमें कुल 21 मामले दर्ज किए गए. वहीं इस साल हजारीबाग पुलिस ने 21 हथियार, 42 जिंदा कारतूस और 18 खोखा बरामद किया है. जिसमें 8 पिस्टल, 11 देसी कट्टा, एक राइफल और एक मराठी बंदूक शामिल है.

साइबर ठगी मामले में 12 गिरफ्तार

वहीं साइबर अपराध के मामले में 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. विभिन्न थानों में साइबर फ्रॉड के कुल 27 मामले दर्ज किए गए हैं. साइबर अपराध के मामले में हजारीबाग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 लाख 36 हजार 822.06 रुपये फ्रिज किया है. जिसमें 3 लाख 62 हजार 217 रुपये रिफंड किया गया है. साथ ही पुलिस ने 29 फेक सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किया है.

117 आरोपियों को हुई सजा

अपराधियों को गिरफ्तार करना और फिर उन्हें सजा दिलवाना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहती है. वर्ष 2024 में कुल 117 अभियुक्तों को सजा सुनाई गई. जिसमें 2 व्यक्ति को 20 वर्ष की सजा,10 को 15 वर्ष, 4 को 12 वर्ष, दो को 10 वर्ष, 30 व्यक्ति को 7 वर्ष 10 व्यक्ति को 5 वर्ष, 18 व्यक्ति को 3 वर्ष और 18 व्यक्ति को 2 वर्ष की सजा कोर्ट ने सुनाया है. वहीं 42 लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया. जिसमें 13 को जिला बदर और 25 को थाना हाजिरी की कार्रवाई की गई.

अन्य मामलों में 1603 आरोपियों की गिरफ्तारी

हजारीबाग जिले में अन्य मामलों में कुल 1603 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई . कुल 3413 कांडों का निष्पादन किया गया. 7553 लोगों पर वारंट और 121 आरोपियों के विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई.

इन पुलिस पदाधिकारियों को मिला प्रमोशन

वहीं वर्ष 2024 में हजारीबाग जिला में पदोन्नति के मामले में कुल 41 आरक्षियों को सहायक अवर निरीक्षक और 41 सहायक अवर निरीक्षक को पुलिस अवर निरीक्षक के रूप में पदोन्नति मिली है.

ये भी पढ़ें-

रांची पुलिस के लिए कैसा रहा साल 2024, जानिए कितनी हुई हत्याएं, कितने ब्लाइंड केस किए गए सॉल्व - 2024 FOR RANCHI POLICE

पलामू पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा साल, 37 अपराधियों को मिली सजा, 1368 अपराधी और 29 नक्सली गिरफ्तार - YEAR ENDER IN PALAMU

Year Ender 2024: राजनीतिक, नक्सली और अफीम के लिए चर्चा में रही खूंटी - YEAR ENDER 2024 IN KHUNTI

हजारीबागः वर्ष 2024 हजारीबाग पुलिस कई मायनों में खास रहा. कई पुराने मामले का अनुसंधान पूरा हुआ तो नशे के सौदागरों के खिलाफ हजारीबाग पुलिस ने बड़ी मुहिम चलाई. यही नहीं अवैध खनन से जुड़े मामले में भी कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. साइबर अपराधियों को भी सलाखों के पीछे भेजा गया.

नशे के कारोबार में लिप्त 102 आरोपी गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने वर्ष 2024 में नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई. इसका प्रतिफल हुआ कि 102 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं कुल 56 मामले दर्ज किए गए हैं. वर्ष 2024 में लगभग 168 एकड़ में अफीम की फसल नष्ट की गई. साथ ही भारी मात्रा में गांजा, ब्राउन शुगर, डोडा बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 12 करोड़, 40 लाख, 90 हजार रुपये के आसपास है.

करोड़ों की नशीली सामग्री जब्त

आंकड़ों पर गौर करें तो 371.98 किलो गांजा जब्त किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 1 करोड़ 85 लाख 99 हजार रुपये है.वहीं 85.776 किलो अफीम भी बरामद किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 4 करोड़ 20 लाख रुपये है. वही 1340.83 किलो डोडा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 1 लाख रुपये है. हजारीबाग से 4 किलो 424 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है. जिसका अनुमानित मूल्य 4 करोड़ 34 लाख रुपये है. वहीं 57 लाख 58 लाख 520 रुपये की अवैध शराब भी बरामद की गई है.

अवैध खनन मामले में पुलिस की कार्रवाई

हजारीबाग में अवैध खनन के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. कोयला तस्करी के आरोप में 45 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं मामले में 32 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.साथ ही 51 वाहन और कुल 757.07 टन कोयला जब्त किया गया है. वहीं बालू की तस्करी के खिलाफ 129 मामले दर्ज किए गए. बालू के अवैध कारोबार में कुल 27 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 187 वाहन जब्त किए गए हैं. वहीं पत्थर की तस्करी मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई और 16 मामले दर्ज किए गए. साथ ही 11 वाहन जब्त किए गए हैं.

पशु तस्करी मामले में 77 गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने पशु तस्करी के आरोप में इस साल कुल 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कुल 46 मामले दर्ज किए गए और 849 मवेशियों को मुक्त कराया गया. साथ ही मवेशी तस्करी में प्रयुक्त 48 वाहन भी जब्त किए गए हैं.

नक्सलियों और अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

वहीं नक्सल कांड और संगठित अपराध की बात की जाए तो 45 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें 12 टीपीसी के नक्सली और एक भाकपा माओवादी की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही अलग-अलग आपराधिक गिरोह के कुल 32 सदस्यों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है. इसमें कुल 21 मामले दर्ज किए गए. वहीं इस साल हजारीबाग पुलिस ने 21 हथियार, 42 जिंदा कारतूस और 18 खोखा बरामद किया है. जिसमें 8 पिस्टल, 11 देसी कट्टा, एक राइफल और एक मराठी बंदूक शामिल है.

साइबर ठगी मामले में 12 गिरफ्तार

वहीं साइबर अपराध के मामले में 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. विभिन्न थानों में साइबर फ्रॉड के कुल 27 मामले दर्ज किए गए हैं. साइबर अपराध के मामले में हजारीबाग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 लाख 36 हजार 822.06 रुपये फ्रिज किया है. जिसमें 3 लाख 62 हजार 217 रुपये रिफंड किया गया है. साथ ही पुलिस ने 29 फेक सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किया है.

117 आरोपियों को हुई सजा

अपराधियों को गिरफ्तार करना और फिर उन्हें सजा दिलवाना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहती है. वर्ष 2024 में कुल 117 अभियुक्तों को सजा सुनाई गई. जिसमें 2 व्यक्ति को 20 वर्ष की सजा,10 को 15 वर्ष, 4 को 12 वर्ष, दो को 10 वर्ष, 30 व्यक्ति को 7 वर्ष 10 व्यक्ति को 5 वर्ष, 18 व्यक्ति को 3 वर्ष और 18 व्यक्ति को 2 वर्ष की सजा कोर्ट ने सुनाया है. वहीं 42 लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया. जिसमें 13 को जिला बदर और 25 को थाना हाजिरी की कार्रवाई की गई.

अन्य मामलों में 1603 आरोपियों की गिरफ्तारी

हजारीबाग जिले में अन्य मामलों में कुल 1603 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई . कुल 3413 कांडों का निष्पादन किया गया. 7553 लोगों पर वारंट और 121 आरोपियों के विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई.

इन पुलिस पदाधिकारियों को मिला प्रमोशन

वहीं वर्ष 2024 में हजारीबाग जिला में पदोन्नति के मामले में कुल 41 आरक्षियों को सहायक अवर निरीक्षक और 41 सहायक अवर निरीक्षक को पुलिस अवर निरीक्षक के रूप में पदोन्नति मिली है.

ये भी पढ़ें-

रांची पुलिस के लिए कैसा रहा साल 2024, जानिए कितनी हुई हत्याएं, कितने ब्लाइंड केस किए गए सॉल्व - 2024 FOR RANCHI POLICE

पलामू पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा साल, 37 अपराधियों को मिली सजा, 1368 अपराधी और 29 नक्सली गिरफ्तार - YEAR ENDER IN PALAMU

Year Ender 2024: राजनीतिक, नक्सली और अफीम के लिए चर्चा में रही खूंटी - YEAR ENDER 2024 IN KHUNTI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.