ETV Bharat / state

यूपी की 8 सीटों पर 54.86 प्रतिशत हुआ मतदान; अमरोहा में सबसे अधिक तो गाजियाबाद में सबसे कम वोटिंग - UP Phase 2 Voting Live Updates

यूपी में दूसरे चरण में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान सकुशल संपन्न हो गया है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे वोटिंग हुई. सभी सीटों पर औसतन 54.86 फीसदी मतदान हुआ है.

े्प
्पिप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 6:46 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 10:11 PM IST

अमरोहा में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने किया मतदान.

लखनऊ : यूपी की 8 सीटों पर आज लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. इन सीटों पर कुल 91 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनमें 10 महिला प्रत्याशी भी हैं. इन सीटों पर कुल 1 करोड़ 67 लाख 77 हजार 198 वोटर हैं. चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मतदान खत्म होने तक औसतन 54.86 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में हुआ है. वहीं, गाजियाबाद में सबसे मतदान हुआ है.

शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत.
शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत.

वहीं शाम 5 बजे तक आठों सीटों पर 52.74 फीसदी मतदान हुआ. इसमें अमरोहा में 61.89, मेरठ में 55.49, बागपत में 52.74, गाजियाबाद में 48.21, गौतमबुद्धनगर में 51.66, बुलंदशहर में 54.34, अलीगढ़ में 54.36 और मथुरा में 46.96 प्रतिशत मतदान हुआ.

तीन बजे तक मतदान.
तीन बजे तक मतदान.

3 बजे तक 44.13 फीसद मतदानः दोपहर तीन बजे तक आठों सीटों पर 44.13 फीसदी मतदान हुआ. इसमें अमरोहा में 51.44, मेरठ में 47.52, बागपत में 42.92, गाजियाबाद में 41.13, गौतमबुद्धनगर में 44.08, बुलंदशहर में 44.54, अलीगढ़ में 44.08, मथुरा में 39.45 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES
UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

1 बजे तक 35.73% वोटिंगः वहीं, दोपहर 1 बजे तक यूपी की कुल 8 सीटों पर कुल 35.73 प्रतिशत मतदान हुआ. अमरोहा में 40.67, मेरठ में 38.33, बागपत में 34.17, गाजियाबाद में 33.99, गौतमबुद्ध नगर में 36.05, बुलंदशहर में 35.35, अलीगढ़ में 35.35 और मथुरा में 32.70 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES
UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

11 बजे तक 24.3% मतदानः सुबह 11 बजे तक सभी सीटों पर कुल 24.3 प्रतिशत मतदान हुआ. मेरठ में सुबह 11 बजे तक 25.67, अमरोहा में 28.45, बागपत 22.74, गाजियाबाद में 23.19, गौतमबुद्ध नगर 24.26, बुलंदशहर 23.43, अलीगढ़ 24.42 और मथुरा में 23.07 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES
UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

9 बजे तक 11.67 मतदानः सुबह 9 बजे तक कुल 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें अमरोहा में 14.32, मेरठ में 12.28, बागपत में 11.00, गाजियाबाद में 10.67, गौतमबुद्धनगर में 11.57, बुलंदशहर में 11.99, अलीगढ़ में 12.20, मथुरा में 10.09 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

अमरोहा में मतदान केंद्र के बाहर वृद्धा की मौतः अमरोहा नगर के मोहल्ला शिव द्वारा में बूथ नम्बर 35 पर मतदान करने पहुंची 70 वर्षीय महिला की अचानक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मतदान करने के बाद जैसे महिला बाहर निकली तो बेहोश हो कर गिर गई. आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो मौत हो चुकी थी. महिला की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्रिकेटर शमी ने अपने परिजनों के साथ डाला वोटः वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पैतृक गांव अलीपुर में अपने भाई हसीब और भाभी के साथ मतदान किया. शमी ने कहा कि आपका वोट है आपको अपनी सरकार चुनने का हक है. आपने पसंद के प्रत्याशी को वोट दें. शमी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने मेरी तारीफ की है, तो मेरे लिए गर्व की बात है. स्कूल, कॉलेज मेडिकल यही सब मुद्दे होते हैं. इसके अलावा कुछ नहीं होता है.अमरोहा में एक बारात ले जाने से पहले नोटों की माला पहनकर दूल्हा मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. इसके साथ ही लोगों से मतदान की अपील की.

बागपत लोकसभा सीट : बागपत के बड़ौत विधानसभा क्षेत्र के सिसाना गांव में ईवीएम खराब हो गई है. बूथ नंबर 275 पर ईवीएम की खराबी से वोटर परेशान हो रहे हैं. छपरौली विधानसभा के खपराना गांव के बूथ संख्या 262 पर भी ईवीएम खराब होने से करीब 30 मिनट तक मतदान रुका रहा. खेकड़ा कस्बे के जैन इंटर कॉलेज में बूथ नंबर 222 पर भी ईवीएम खराब होने से मतदान शुरू नहीं हो पाया. इस सीट पर सुबह 9 बजे तक 11.78 प्रतिशत वोटिंग हुई. 11 बजे तक 22.74 प्रतिशत मतदान हुआ. बागपत लोकसभा सीट से रालोद-भाजपा गठबंधन के डाॅ. राजकुमार सांगवान चुनाव मैदान में हैं. इसी कड़ी में सपा-कांग्रेस गठबंधन के अमरपाल शर्मा, बसपा के प्रवीण बंसल भी ताल उम्मीदवार है. कुल 7 प्रत्याशी यहां चुनाव मैदान में हैं. यहां कुल 16.53 लाख मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

अमरोहा लोकसभा सीट : सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. सुबह 9 बजे तक यहां 14.88 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 11 बजे तक अमरोहा में 28.45 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली की पुलिसकर्मी से नोकझोंंक हो गई. प्रत्याशी बूथ पर मोबाइल लेकर पहुंचे थे. अमरोहा से भाजपा ने कंवर सिंह तंवर को मैदान में उतारा है. कांग्रेस-सपा गठबंधन से दानिश अली और बसपा के मुजाहिद हुसैन भी सियासी मैदान में हैं. जिले में कुल 910 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 1856 बूथों पर वोटिंग होनी है. यहां कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां 17.16 लाख मतदाता हैं.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES
UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

मेरठ लोकसभा सीट : पूर्व कैबिनेट मंत्री याकूब कुरैशी ने अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि बदलाव के लिए मतदान किया है. मेरठ में सुबह 9 बजे तक 12. 66 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं सुबह 11 बजे तक 25.67 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं एक मतदान कर्मी की तबीयत बिगड़ गई. इससे आरडीएम पब्लिक स्कूल के बूथ नंबर 213 पर कुछ देर के लिए मतदान रोकना पड़ा.

इस सीट से बीजेपी ने अरुण गोविल प्रत्याशी हैं. वह प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभा चुके हैं. बसपा से देवव्रत त्यागी और सपा से सुनीता वर्मा मैदान में हैं. मेरठ सीट पर पहले भी बीजेपी का परचम लहरा चुका हैं. यहां कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां कुल 16.53 लाख मतदाता हैं.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

गाजियाबाद लोकसभा सीट : गाजियाबाद में केंद्र सरकार में राज्य मंत्री और सांसद वीके सिंह ने पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया. मतदान के बाद वीके सिंह ने कहा कि गाजियाबाद की जनता को मेरा संदेश है कि अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें. वहीं कम वोटिंग प्रतिशत पर उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है लोग धीरे-धीरे घर से निकल रहे हैं. गाजियाबाद में सुबह 11 बजे तक 23.19 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

जिले के संगम विहार की रहने वाली अनामिका दुल्हन बन बूथ पर वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने बताया कि उनकी शादी है, लेकिन राष्ट्र धर्म के बाद ही कोई धर्म आता है. इसलिए शादी के लिबास में ही आकर मतदान किया. देश के विकास. सफाई और महिला सुरक्षा पर मतदान किया है. गाजियाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अतुल गर्ग ने कवि नगर स्थित मतदान केंद्र पर परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया.

मतदान केंद्र पर मतदान करने वाले पहले मतदाता बने अतुल गर्ग. मतदान के बाद अतुल गर्ग ने कहा की 1971 से अब तक मैं हमेशा मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया है. पोती-पोता भी मतदान प्रक्रिया को देख सकें और इसका महत्व समझ सके इसलिए उन्हें भी साथ लाया हूं. जीत को लेकर पूरी तरह से अस्वस्थ हूं.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES
UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट : इस सीट पर सुबह 11 बजे तक 24.26 प्रतिशत मतदान हुआ. बूथों पर वोटरों को लाइन लगी है. कड़ी धूप में भी वोटर उत्साहित नजर आ रहे हैं. यहां से डॉ.महेश शर्मा को फिर से टिकट दिया है. बसपा की ओर से राजेंद्र सोलंकी मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी ने इस सीट से महेन्द्र नागर को टिकट दिया है.

बुलंदशहर लोकसभा सीट : बुलंदशहर में डाइट परिसर स्थित पोलिंग बूथ 280 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित रहा. इससे सवा घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. इससे वोटरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ईवीएम बदलने के बाद ही मतदान शुरू हो पाया. सुबह 9 बजे तक यहां 10.68 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं सुबह 11 बजे तक 23.43 प्रतिशत मतदान हुआ. बुलंदशहर में दो पहिया वाहन टकराने पर डीएवी डिग्री कालेज के गेट पर मतदान केंद्र के बाहर विवाद हो गया. दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बुलंदशहर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. बीजेपी ने यहां से भोला सिंह को फिर से मैदान में उतारा है. सपा-कांग्रेस गठबंधन से शिवराम वाल्मीकि और बसपा ने नगीना से सांसद रहे गिरीश चंद्र मैदान में हैं.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES
UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

अलीगढ़ लोकसभा सीट : अलीगढ़ में महापौर प्रशांत सिंहल ने परिवार के साथ उदय सिंह जैन इंटर कॉलेज में अपना वोट डाला. सुबह 9 बजे तक यहां 12.18 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक यहां 24.42 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि अलीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा ने वर्तमान सांसद सतीश गौतम पर ही भरोसा जताया है. बसपा ने हितेंद्र कुमार को टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी से जाट बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले बिजेंद्र सिंह मैदान में है. तीनों दलों ने यहां से किसी मुस्लिम प्रत्याशी को नहीं उतारा है.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES
UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

मथुरा लोकसभा सीट : सुबह 11 बजे तक यहां मथुरा में 23.07 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां के गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के मुखराई गांव में विकास न होने पर ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया. वे मतदान करने नहीं गए. भाजपा के राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह ग्रामीण को मनाने के लिए गांव पहुंचे. वहीं दूसरी ओर रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने भी पत्नी के साथ बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल को वोटरों ने देखा है. वे उनसे प्रभावित हैं. बता दें कि यह सीट वीवीआईपी सीट है. दो बार से यहां हेमा मालिनी सांसद हैं. इस बार भी भाजपा ने उन्हें मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने यहां से मुकेश धनगर को उतारा है. बहुजन समाज पार्टी ने यहां जाट बिरादरी के सुरेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़ें : दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से होगी वोटिंग; 8 सीटों पर 91 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी जनता

अमरोहा में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने किया मतदान.

लखनऊ : यूपी की 8 सीटों पर आज लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. इन सीटों पर कुल 91 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनमें 10 महिला प्रत्याशी भी हैं. इन सीटों पर कुल 1 करोड़ 67 लाख 77 हजार 198 वोटर हैं. चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मतदान खत्म होने तक औसतन 54.86 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में हुआ है. वहीं, गाजियाबाद में सबसे मतदान हुआ है.

शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत.
शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत.

वहीं शाम 5 बजे तक आठों सीटों पर 52.74 फीसदी मतदान हुआ. इसमें अमरोहा में 61.89, मेरठ में 55.49, बागपत में 52.74, गाजियाबाद में 48.21, गौतमबुद्धनगर में 51.66, बुलंदशहर में 54.34, अलीगढ़ में 54.36 और मथुरा में 46.96 प्रतिशत मतदान हुआ.

तीन बजे तक मतदान.
तीन बजे तक मतदान.

3 बजे तक 44.13 फीसद मतदानः दोपहर तीन बजे तक आठों सीटों पर 44.13 फीसदी मतदान हुआ. इसमें अमरोहा में 51.44, मेरठ में 47.52, बागपत में 42.92, गाजियाबाद में 41.13, गौतमबुद्धनगर में 44.08, बुलंदशहर में 44.54, अलीगढ़ में 44.08, मथुरा में 39.45 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES
UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

1 बजे तक 35.73% वोटिंगः वहीं, दोपहर 1 बजे तक यूपी की कुल 8 सीटों पर कुल 35.73 प्रतिशत मतदान हुआ. अमरोहा में 40.67, मेरठ में 38.33, बागपत में 34.17, गाजियाबाद में 33.99, गौतमबुद्ध नगर में 36.05, बुलंदशहर में 35.35, अलीगढ़ में 35.35 और मथुरा में 32.70 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES
UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

11 बजे तक 24.3% मतदानः सुबह 11 बजे तक सभी सीटों पर कुल 24.3 प्रतिशत मतदान हुआ. मेरठ में सुबह 11 बजे तक 25.67, अमरोहा में 28.45, बागपत 22.74, गाजियाबाद में 23.19, गौतमबुद्ध नगर 24.26, बुलंदशहर 23.43, अलीगढ़ 24.42 और मथुरा में 23.07 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES
UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

9 बजे तक 11.67 मतदानः सुबह 9 बजे तक कुल 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें अमरोहा में 14.32, मेरठ में 12.28, बागपत में 11.00, गाजियाबाद में 10.67, गौतमबुद्धनगर में 11.57, बुलंदशहर में 11.99, अलीगढ़ में 12.20, मथुरा में 10.09 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

अमरोहा में मतदान केंद्र के बाहर वृद्धा की मौतः अमरोहा नगर के मोहल्ला शिव द्वारा में बूथ नम्बर 35 पर मतदान करने पहुंची 70 वर्षीय महिला की अचानक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मतदान करने के बाद जैसे महिला बाहर निकली तो बेहोश हो कर गिर गई. आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो मौत हो चुकी थी. महिला की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्रिकेटर शमी ने अपने परिजनों के साथ डाला वोटः वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पैतृक गांव अलीपुर में अपने भाई हसीब और भाभी के साथ मतदान किया. शमी ने कहा कि आपका वोट है आपको अपनी सरकार चुनने का हक है. आपने पसंद के प्रत्याशी को वोट दें. शमी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने मेरी तारीफ की है, तो मेरे लिए गर्व की बात है. स्कूल, कॉलेज मेडिकल यही सब मुद्दे होते हैं. इसके अलावा कुछ नहीं होता है.अमरोहा में एक बारात ले जाने से पहले नोटों की माला पहनकर दूल्हा मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. इसके साथ ही लोगों से मतदान की अपील की.

बागपत लोकसभा सीट : बागपत के बड़ौत विधानसभा क्षेत्र के सिसाना गांव में ईवीएम खराब हो गई है. बूथ नंबर 275 पर ईवीएम की खराबी से वोटर परेशान हो रहे हैं. छपरौली विधानसभा के खपराना गांव के बूथ संख्या 262 पर भी ईवीएम खराब होने से करीब 30 मिनट तक मतदान रुका रहा. खेकड़ा कस्बे के जैन इंटर कॉलेज में बूथ नंबर 222 पर भी ईवीएम खराब होने से मतदान शुरू नहीं हो पाया. इस सीट पर सुबह 9 बजे तक 11.78 प्रतिशत वोटिंग हुई. 11 बजे तक 22.74 प्रतिशत मतदान हुआ. बागपत लोकसभा सीट से रालोद-भाजपा गठबंधन के डाॅ. राजकुमार सांगवान चुनाव मैदान में हैं. इसी कड़ी में सपा-कांग्रेस गठबंधन के अमरपाल शर्मा, बसपा के प्रवीण बंसल भी ताल उम्मीदवार है. कुल 7 प्रत्याशी यहां चुनाव मैदान में हैं. यहां कुल 16.53 लाख मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

अमरोहा लोकसभा सीट : सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. सुबह 9 बजे तक यहां 14.88 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 11 बजे तक अमरोहा में 28.45 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली की पुलिसकर्मी से नोकझोंंक हो गई. प्रत्याशी बूथ पर मोबाइल लेकर पहुंचे थे. अमरोहा से भाजपा ने कंवर सिंह तंवर को मैदान में उतारा है. कांग्रेस-सपा गठबंधन से दानिश अली और बसपा के मुजाहिद हुसैन भी सियासी मैदान में हैं. जिले में कुल 910 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 1856 बूथों पर वोटिंग होनी है. यहां कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां 17.16 लाख मतदाता हैं.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES
UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

मेरठ लोकसभा सीट : पूर्व कैबिनेट मंत्री याकूब कुरैशी ने अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि बदलाव के लिए मतदान किया है. मेरठ में सुबह 9 बजे तक 12. 66 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं सुबह 11 बजे तक 25.67 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं एक मतदान कर्मी की तबीयत बिगड़ गई. इससे आरडीएम पब्लिक स्कूल के बूथ नंबर 213 पर कुछ देर के लिए मतदान रोकना पड़ा.

इस सीट से बीजेपी ने अरुण गोविल प्रत्याशी हैं. वह प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभा चुके हैं. बसपा से देवव्रत त्यागी और सपा से सुनीता वर्मा मैदान में हैं. मेरठ सीट पर पहले भी बीजेपी का परचम लहरा चुका हैं. यहां कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां कुल 16.53 लाख मतदाता हैं.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

गाजियाबाद लोकसभा सीट : गाजियाबाद में केंद्र सरकार में राज्य मंत्री और सांसद वीके सिंह ने पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया. मतदान के बाद वीके सिंह ने कहा कि गाजियाबाद की जनता को मेरा संदेश है कि अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें. वहीं कम वोटिंग प्रतिशत पर उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है लोग धीरे-धीरे घर से निकल रहे हैं. गाजियाबाद में सुबह 11 बजे तक 23.19 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

जिले के संगम विहार की रहने वाली अनामिका दुल्हन बन बूथ पर वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने बताया कि उनकी शादी है, लेकिन राष्ट्र धर्म के बाद ही कोई धर्म आता है. इसलिए शादी के लिबास में ही आकर मतदान किया. देश के विकास. सफाई और महिला सुरक्षा पर मतदान किया है. गाजियाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अतुल गर्ग ने कवि नगर स्थित मतदान केंद्र पर परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया.

मतदान केंद्र पर मतदान करने वाले पहले मतदाता बने अतुल गर्ग. मतदान के बाद अतुल गर्ग ने कहा की 1971 से अब तक मैं हमेशा मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया है. पोती-पोता भी मतदान प्रक्रिया को देख सकें और इसका महत्व समझ सके इसलिए उन्हें भी साथ लाया हूं. जीत को लेकर पूरी तरह से अस्वस्थ हूं.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES
UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट : इस सीट पर सुबह 11 बजे तक 24.26 प्रतिशत मतदान हुआ. बूथों पर वोटरों को लाइन लगी है. कड़ी धूप में भी वोटर उत्साहित नजर आ रहे हैं. यहां से डॉ.महेश शर्मा को फिर से टिकट दिया है. बसपा की ओर से राजेंद्र सोलंकी मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी ने इस सीट से महेन्द्र नागर को टिकट दिया है.

बुलंदशहर लोकसभा सीट : बुलंदशहर में डाइट परिसर स्थित पोलिंग बूथ 280 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित रहा. इससे सवा घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. इससे वोटरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ईवीएम बदलने के बाद ही मतदान शुरू हो पाया. सुबह 9 बजे तक यहां 10.68 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं सुबह 11 बजे तक 23.43 प्रतिशत मतदान हुआ. बुलंदशहर में दो पहिया वाहन टकराने पर डीएवी डिग्री कालेज के गेट पर मतदान केंद्र के बाहर विवाद हो गया. दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बुलंदशहर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. बीजेपी ने यहां से भोला सिंह को फिर से मैदान में उतारा है. सपा-कांग्रेस गठबंधन से शिवराम वाल्मीकि और बसपा ने नगीना से सांसद रहे गिरीश चंद्र मैदान में हैं.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES
UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

अलीगढ़ लोकसभा सीट : अलीगढ़ में महापौर प्रशांत सिंहल ने परिवार के साथ उदय सिंह जैन इंटर कॉलेज में अपना वोट डाला. सुबह 9 बजे तक यहां 12.18 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक यहां 24.42 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि अलीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा ने वर्तमान सांसद सतीश गौतम पर ही भरोसा जताया है. बसपा ने हितेंद्र कुमार को टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी से जाट बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले बिजेंद्र सिंह मैदान में है. तीनों दलों ने यहां से किसी मुस्लिम प्रत्याशी को नहीं उतारा है.

UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES
UP PHASE 2 VOTING LIVE UPDATES

मथुरा लोकसभा सीट : सुबह 11 बजे तक यहां मथुरा में 23.07 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां के गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के मुखराई गांव में विकास न होने पर ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया. वे मतदान करने नहीं गए. भाजपा के राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह ग्रामीण को मनाने के लिए गांव पहुंचे. वहीं दूसरी ओर रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने भी पत्नी के साथ बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल को वोटरों ने देखा है. वे उनसे प्रभावित हैं. बता दें कि यह सीट वीवीआईपी सीट है. दो बार से यहां हेमा मालिनी सांसद हैं. इस बार भी भाजपा ने उन्हें मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने यहां से मुकेश धनगर को उतारा है. बहुजन समाज पार्टी ने यहां जाट बिरादरी के सुरेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़ें : दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से होगी वोटिंग; 8 सीटों पर 91 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी जनता

Last Updated : Apr 26, 2024, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.