पटनाः बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एक बार फिर लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज विधानसभा चंदौस गांव में एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में जनसभा की. इसी दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि चिंता नहीं कीजिए लालू यादव के एक-एक गुंडे का इलाज होगा.
"चुनाव समाप्त होने दीजिए लालू के एक-एक गुंडे का इलाज जरूर होगा. सारे गुंडे फुलवारी शरीफ जेल में होंगे या नेपाल भाग जाएंगे. बालू माफिया, जमीन माफी और शराब माफिया के चक्कर में लालू जी हैं. सबका लिस्ट बनाया जा रहा है." -सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
अंतिम चरण में वोटिंगः आपको बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर 1 जून को अंतिम चरण में वोटिंग है. यहां तीसरी बार एनडीए की ओर से रामकृपाल यादव भाजपा प्रत्याशी हैं. रामकृपाल यादव दो बार से सांसद हैं. तीसरी बार फिर चुनावी मैदान में उतरे हैं. दूसरी ओर पाटलिपुत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती भी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. पिछले दो बार से हार मिल रही है.
छपरा हिंसा मामले में कार्रवाई होगीः सभा को संबोधित करते हुए छपरा में चुनावी हिंसा पर सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ लेकिन जिस बूथ पर लालू की विदेशी बेटी गई उस जगह पर चुनावी हिंसा हो गई. एक की हत्या भी हो चुकी है. सम्राट चौधरी ने कहा कि घबराइए नहीं चुनाव के बाद सभी का इलाज होगा. जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड निलंबितः बता दें कि छपरा में चुनावी हिंसा में एसआईटी गठित कर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. घटना को लेकर SIT की टीम गुरुवार को राबड़ी आवास पहुंची और इस मामले में राबड़ी के सरकारी बॉडीगार्ड को निलंबित कर दिया गया है. यह बॉडीगार्ड उस वक्त रोहिणी आचार्य के साथ दिखा था. इसके साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्शन में दिख रही है. कुर्की जब्ती को लेकर अब प्रशासन आगे कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
क्या है मामलाः दरअसल, 20 मई को सारण लोकसभा सीट के लिए मतदान हुआ. मतदान के दिन रोहिणी आचार्य बूथ पर पहुंची थी. इस दौरान बीजेपी समर्थकों ने आरोप लगाया कि रोहिणी आचार्य बूथ लूटने के लिए पहुंची थी. इसी को लेकर राजद और भाजपा समर्थकों के बीच विवाद हो गया. इसके अगले दिन दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई. गोलीबारी में एक राजद कार्यकर्ता की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए.
रोहिणी आचार्य पर केस दर्जः इस मामले में सारण महागठबंधन प्रत्याशी रोहिणी आचार्य, दरभंगा के राजद के पूर्व विधायक सहित 8 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है. रोहिणी आचार्य पर हत्या का प्रयास, दंगा फैलाने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है.
यह भी पढ़ेंः
- बिहार के सारण में चुनाव बाद बवाल, गोलीबारी में एक की मौत, 2 दिन के लिए इंटरनेट बंद - Firing In Chapra
- सारण हिंसा में रोहिणी आचार्य के खिलाफ FIR, लालू की बेटी पर लगीं ये धाराएं, थाने से नहीं मिल पाएगी बेल - Saran Violence
- 'सेल्फ डिफेंस में गोलियां तो चलेंगी हीं..' छपरा गोलीकांड पर बोले राजीव प्रताप रूडी - Rajiv Pratap Rudy