ETV Bharat / state

वैभव ने सिरोही से, आंजना ने चित्तौड़गढ़ से, निर्दलीय भाटी ने जैसलमेर से ठोकी ताल, खड़गे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का गुरुवार को आखिरी दिन था. वैभव गहलोत ने जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया, जबकि उदयलाल आंजना ने चित्तौड़गढ़ से पर्चा दाखिल किया. जैसलमेर-बाड़मेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रविंद्र सिंह भाटी ने ताल ठोकी है. उदयलाल आंजना की नामांकन सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा.

lok sabha election 2024
lok sabha election 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 8:00 PM IST

चित्तौड़गढ़ मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव का रंग अब जमता दिख रहा है. दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को वैभव गहलोत ने सिरोही-जालोर सीट से नामांकन दाखिल किया, जबकि चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र से उदयलाल आंजना ने भी अपना पर्चा दाखिल किया. इस बीच जैसलमेर-बाड़मेर सीट पर भाजपा और कांग्रेस को चुनौती देते हुए निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. चित्तौड़गढ़ में उदयलाल आंजना की नामांकन सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव प्रचार में सरकारी संसाधनों का उपयोग करने का आरोप जड़ा और कहा कि पीएम मोदी अपने पैसे या चंदे में मिले पैसे से चुनाव प्रचार करें, लेकिन सरकारी संसाधन से चुनाव प्रचार करेंगे तो देश का उद्धार नहीं हो सकता.

मैं वैभव को आपके सुपुर्द करता हूं : जालोर-सिरोही से बेटे वैभव गहलोत कि नामांकन सभा को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित किया. उन्होंने जनता से मार्मिक अपील की और कहा कि 'मैं वैभव को आपके सुपुर्द करता हूं. यह चुनाव सिर्फ एक चुनाव जैसा नहीं बल्कि संविधान, लोकतंत्र, जनहित की योजनाओं और चुनावों को ही बचाने का चुनाव है. आज बहुत समय के बाद हम हमारी धर्मपत्नी के साथ किसी राजनीतिक मंच पर एक साथ वैभव को जनसेवा के लिए आपको सुपुर्द करने आए हैं. क्योंकि यह अवसर विशेष है."

इसे भी पढ़ें-सीपी जोशी का दावा, कांग्रेस ने बनवाया सोमनाथ मंदिर, भाजपा पर लगाए ये गंभीर आरोप - Lok Sabha Elections 2024

आंजना की सभा में डोटासरा-पायलट पहुंचे : उदयलाल आंजना की नामांकन सभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी पहुंचे. सचिन पायलट ने कहा कि पिछली बार जनता ने इनके वादों पर भरोसा कर 300 से ज्यादा सीट दी, तो इन्होंने नोटबंदी की, जीएसटी लागू किया और निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डालना चाहते हैं. अब 400 पार सीट दे दी, तो जो इनके मन में आएगा, वो करेंगे. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 2024 का चुनाव साधारण चुनाव नहीं है. दस साल से तानाशाही चल रही है. लोकसभा से हमारे सांसदों को निकाला जा रहा है. विपक्षी नेताओं पर ईडी-इनकम टैक्स विभाग के छापे डलवाए जा रहे हैं और विदेशी ताकतें हमें आंख दिखा रही है. इसलिए भाजपा को सबक सीखना जरूरी है.

खड़गे बोले- मोदी का खेल यहां नहीं चलेगा : मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चित्तौड़गढ़ भक्ति, शक्ति और वीरता का गढ़ है. यह कोई रेलवे स्टेशन नहीं. मोदी का खेल यहां नहीं चलेगा. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी से पूछा कि आपकी पार्टी के कितने लोगों ने आजादी की लड़ाई में शहादत दी. इसका हिसाब दीजिए. हमारी पार्टी के लोग आजादी के लिए लड़े, लोकतंत्र को जिंदा रखा. इसलिए आज आप कुर्सी पर बैठे हो. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के लोग आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे. तब मोदी और शाह तो पैदा भी नहीं हुए थे. जिस लोकतंत्र और संविधान के कारण आप ऊपर आए. आज उसी को कुचलने का प्रयास कर रहे हो.

इसे भी पढ़ें-सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति

भाजपा-कांग्रेस के लिए कड़ी चुनौती भाटी : शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उनकी नामांकन सभा में उमड़ी भीड़ को भाजपा और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा और कांग्रेस पर आमजन की अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि आज जो नेता जैसलमेर-बाड़मेर की जनता से वोट मांगने आ रहे हैं. चुनाव के बाद वे पीछे मुड़कर नहीं देखंगे. इस सीट से भाजपा के कैलाश चौधरी, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.

चित्तौड़गढ़ मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव का रंग अब जमता दिख रहा है. दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को वैभव गहलोत ने सिरोही-जालोर सीट से नामांकन दाखिल किया, जबकि चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र से उदयलाल आंजना ने भी अपना पर्चा दाखिल किया. इस बीच जैसलमेर-बाड़मेर सीट पर भाजपा और कांग्रेस को चुनौती देते हुए निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. चित्तौड़गढ़ में उदयलाल आंजना की नामांकन सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव प्रचार में सरकारी संसाधनों का उपयोग करने का आरोप जड़ा और कहा कि पीएम मोदी अपने पैसे या चंदे में मिले पैसे से चुनाव प्रचार करें, लेकिन सरकारी संसाधन से चुनाव प्रचार करेंगे तो देश का उद्धार नहीं हो सकता.

मैं वैभव को आपके सुपुर्द करता हूं : जालोर-सिरोही से बेटे वैभव गहलोत कि नामांकन सभा को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित किया. उन्होंने जनता से मार्मिक अपील की और कहा कि 'मैं वैभव को आपके सुपुर्द करता हूं. यह चुनाव सिर्फ एक चुनाव जैसा नहीं बल्कि संविधान, लोकतंत्र, जनहित की योजनाओं और चुनावों को ही बचाने का चुनाव है. आज बहुत समय के बाद हम हमारी धर्मपत्नी के साथ किसी राजनीतिक मंच पर एक साथ वैभव को जनसेवा के लिए आपको सुपुर्द करने आए हैं. क्योंकि यह अवसर विशेष है."

इसे भी पढ़ें-सीपी जोशी का दावा, कांग्रेस ने बनवाया सोमनाथ मंदिर, भाजपा पर लगाए ये गंभीर आरोप - Lok Sabha Elections 2024

आंजना की सभा में डोटासरा-पायलट पहुंचे : उदयलाल आंजना की नामांकन सभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी पहुंचे. सचिन पायलट ने कहा कि पिछली बार जनता ने इनके वादों पर भरोसा कर 300 से ज्यादा सीट दी, तो इन्होंने नोटबंदी की, जीएसटी लागू किया और निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डालना चाहते हैं. अब 400 पार सीट दे दी, तो जो इनके मन में आएगा, वो करेंगे. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 2024 का चुनाव साधारण चुनाव नहीं है. दस साल से तानाशाही चल रही है. लोकसभा से हमारे सांसदों को निकाला जा रहा है. विपक्षी नेताओं पर ईडी-इनकम टैक्स विभाग के छापे डलवाए जा रहे हैं और विदेशी ताकतें हमें आंख दिखा रही है. इसलिए भाजपा को सबक सीखना जरूरी है.

खड़गे बोले- मोदी का खेल यहां नहीं चलेगा : मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चित्तौड़गढ़ भक्ति, शक्ति और वीरता का गढ़ है. यह कोई रेलवे स्टेशन नहीं. मोदी का खेल यहां नहीं चलेगा. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी से पूछा कि आपकी पार्टी के कितने लोगों ने आजादी की लड़ाई में शहादत दी. इसका हिसाब दीजिए. हमारी पार्टी के लोग आजादी के लिए लड़े, लोकतंत्र को जिंदा रखा. इसलिए आज आप कुर्सी पर बैठे हो. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के लोग आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे. तब मोदी और शाह तो पैदा भी नहीं हुए थे. जिस लोकतंत्र और संविधान के कारण आप ऊपर आए. आज उसी को कुचलने का प्रयास कर रहे हो.

इसे भी पढ़ें-सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति

भाजपा-कांग्रेस के लिए कड़ी चुनौती भाटी : शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उनकी नामांकन सभा में उमड़ी भीड़ को भाजपा और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा और कांग्रेस पर आमजन की अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि आज जो नेता जैसलमेर-बाड़मेर की जनता से वोट मांगने आ रहे हैं. चुनाव के बाद वे पीछे मुड़कर नहीं देखंगे. इस सीट से भाजपा के कैलाश चौधरी, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.