कोडरमा: देश में लोकसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं. ऐसे में सभी सांसद लोगों के बीच जा रहे हैं और अपने काम को गिना रहे हैं. उसके आधार पर वे लोगों से वोट की अपील भी कर रहे हैं. कोडरमा से बीजेपी की सांसद अन्नपूर्णा देवी हैं और वह केंद्र में शिक्षा राज्य मंत्री के पद पर भी हैं. अन्नपूर्णा देवी से ईटीवी भारत की टीम ने बात की और उनसे जानना चाहा कि वे अपनी जिम्मेदारी निभा पाने में कितना सफल हो पाई हैं.
'पीएम मोदी के दिए काम को अच्छे से निभाया'
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी थी उसे उन्होंने बखूबी निभाया है. उन्होंने ग्रामीण शिक्षा को बेहतर मुकाम तक पहुंचाया है, हालांकि केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि राज्य सरकार की उदासीन रवैये के कारण कई काम अधूरे रह गए जिसका उन्हें मलाल हैं. उन्होंने बताया कि देश की जनता ने जिस विश्वास और उम्मीद से पीएम मोदी को सत्ता की बागडोर दी थी, पीएम मोदी जनता के विश्वास पर खरे उतरे हैं. मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई फैसले लिए जो ऐतिहासिक हैं. चाहे ट्रिपल तलाक की बात हो या राम मंदिर निर्माण की बात हो या फिर कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात हो. उसने सभी निर्णय को बहुत अच्छे तरीके से सुलझाया और जन आकांक्षाओं को पूरा किया किया है.
'आधारभूत संरचना का हो रहा विकास'
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि बीजेपी सरकार के द्वारा आधारभूत संरचना का काफी विकास हो रहा है. गैर भाजपा सरकार होने के कारण केंद्र की कई योजनाओं को धरातल पर उतारने में काफी परेशानी हुई. रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि सरकार खुद अवैध माइनिंग में लगी है. कोडरमा के माइका मजदूर अपनी रोजी-रोटी के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं, जबकि केंद्र सरकार ने ढिबरा को मेजर माइनिंग से हटाकर माइनर माइनिंग में ला दिया है. इसपर राज्य सरकार को निर्णय लेने का अधिकार हैं, लेकिन राज्य सरकार माइका को लेकर कोई ठोस नियमावली तक नहीं बना पाई हैं.
'लोगों की समस्याएं सुलझाई गईं'
अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के लिए रेलवे हो या सड़क जो भी समस्या उन तक पहुंची उन समस्यायों का उन्होंने समाधान किया है. अपने कार्यकाल को बखूबी निभाया है. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उन तक जो भी लोग समस्या लेकर पहुंचे उनकी समस्या का निष्पादन बेहतर ढंग से हो सके इसका उन्होंने प्रयास किया है.
राज्य सरकार पर साधा निशाना
करमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि राज्य सरकार को जनता से कोई सरोकार है ही नहीं. राज्य सरकार की कभी मंशा रही ही नहीं है कि वे केंद्र की योजना को धरातल पर उतरने दें. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और करमा मेडिकल कॉलेज भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, फिर भी उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही करमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा होगा.
ग्रामीण शिक्षा को बेहतर करने के लिए किया काम
वहीं, शिक्षा के मामले में मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति आई और इसके तहत उन्होंने ग्रामीण शिक्षा को सुदृढ़ करने का काम किया, ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर उन्होंने जोर दिया, साथ ही अंग्रेजी के साथ हिंदी और दूसरे मातृभाषा की पढ़ाई पर फोकस करने का काम किया. उन्होंने बताया कि कोडरमा में पत्थर और माइका रोजगार का मुख्य साधन हैं और इसको लेकर उन्होंने राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन से कई बार मुलाकात की और इस व्यवसाय के सरलीकरण के लिए ठोस निर्णय लेने का आग्रह किया. लेकिन हेमंत सरकार ने कभी भी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया और कोडरमा के लोगों को छलने का काम किया.
मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आज भारत विश्व मे 5 वीं अर्थव्यवस्था वाला बड़ा देश हो गया है और ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हो पाया है. कुल मिलाकर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई और कहा कि मोदी सरकार में वह पहली बार मंत्री बनी और हर क्षेत्र में उन्होंने बेहतर कार्य किया है. इसके साथ ही क्षेत्र की हर जन आकांक्षाओं को पूरा किया है. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि एक बार फिर कोडरमा की जनता का प्यार और स्नेह उन्हें जरूर मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव 2024: महिलाओं ने कहा- काफी पिछड़ा है हमारा दुमका, बताया किस मुद्दे पर देंगे वोट
लोकसभा चुनाव 2024: सुदर्शन भगत तीन बार से लगातार रहे लोहरदगा सांसद, अपने काम से कितना हैं संतुष्ट