श्रीगंगानगर. लोकसभा चुनाव के चलते आचार सहिंता के बाद राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है. श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं, पंजाब में एक जून को मतदान होना है. ऐसे में दोनों राज्यों की पुलिस ने अपनी-अपनी सीमा में नाके लगाकर सख्ती बढ़ा दी है. जिले की पतली और साधुवाली चेक पोस्ट और पंजाब की राजपुरा चेकपोस्ट पर ऐ श्रेणी की नाकाबंदी की गई है.
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस के जवान आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. इसके साथ ही आवश्यक पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चुनावों के चलते कोई भी गैरकानूनी गतिविधि नहीं हो, इसके लिए चौकसी बढ़ाई गई है. बता दें कि पतली और साधुवाली चेक पोस्ट के अलावा पंजाब राजस्थान में आने-जाने के लिए कई कच्चे रास्ते भी हैं, जिन पर भी पुलिस की ओर से गश्त की जा रही है. एसपी ने बताया कि पंजाब पुलिस के सहयोग से शराब तस्करी रोकने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर इस दिशा में कार्य कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जयपुर की इस मशहूर गुलाल को बनाते हैं मुस्लिम कारीगर, होली पर कभी राजपरिवार की शान था 'गुलाल गोटा', आज दुनियाभर में पहचान - Holi 2024
बता दें कि इस सम्बन्ध में पंजाब के फाजिल्का में एक बैठक आयोजित की गई थी. बैठक की अध्यक्षता फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल ने की थी. बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान पड़ोसी राज्यों में अपराधियों, मादक पदार्थों और धन बल की आवाजाही को रोकने के लिए अंतरराज्यीय स्तर पर प्रयासों के समन्वय की बात कही गई थी. डॉ. सेनू दुग्गल ने कहा कि यह आवश्यक है कि पुलिस, एक्साइज और अन्य विभागों के बीच बेहतर समन्वय हो. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के अंतरराज्यीय प्रवाह को रोकने के लिए पंजाब और राजस्थान की सीमा पर नाकाबंदी की जा रही है और यह नाकाबंदी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी. सीमा पर 24 चौकियां लगाई जा रही हैं. इसके अलावा शराब और अन्य नशीले पदार्थों की एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही पर भी सख्ती से रोक रहेगी.