शिमला: देशभर समेत हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव-2024 होने वाले हैं. 1 जून को 7वें चरण में हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों पर लोकसभा के लिए चुनाव होंगे. वहीं, प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं. जिसे देखते हुए हिमाचल पुलिस प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में चुनाव संबंधी शिकायतों से निपटने के लिए नोडल अधिकारी तैनात किया है. ये नोडल अधिकारी हर एक शिकायत को क्रमांकित करने, लिखित रूप में लिखने और अलग रजिस्टर में दर्ज करने के लिए भी जिम्मेदार होंगे.
ये रहेंगे नोडल अधिकारी
पुलिस प्रशासन की ओर से तैनात किए गए नोडल अधिकारियों में बिलासपुर में एएसपी शिव राम चौधरी, पुलिस जिला बद्दी में एएसपी अशोक वर्मा, चंबा में आईपीएस शिवानी महेला, हमीरपुर में एचपीएस रजनीश कुमार, कांगड़ा में एचपीएस वीर बहादुर, किन्नौर में उप पुलिस उपाधीक्षक नवीन झालटा, कुल्लू में एचपीएस संजीव चौहान, लाहौल स्पीति में एचपीएस डीएसपी राज कुमार, मंडी में एएसपी सागर चंद, नूरपुर में एचपीएस धर्म चंद, शिमला में एएसपी नवदीप सिंह, सिरमौर में एएसपी योगेश रोल्टा, सोलन में एएसपी राज कुमार और ऊना जिले में एएसपी सुरेंद्र शर्मा शामिल है.
14 मई को नॉमिनेशन की लास्ट डेट
गौरतलब है कि चुनाव को लेकर गैजेट 7 मई को जारी किया जाएगा. इसके बाद नॉमिनेशन लास्ट डेट 14 मई को रहेगी और स्क्रूटनी 15 मई को होगी. नॉमिनेशन वापस लेने की तारीख 17 मई है और 1 जून को प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. वहीं, 4 जून को वोटों की गिनती होगी. शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र में कुल 13 लाख 32 हजार 289 मतदाता हैं, जिसमें से शिमला में 902, सोलन में 592 और सिरमौर में 589 पोलिंग स्टेशन हैं. इसके अलावा जिला शिमला में शिमला लोकसभा विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 लाख 90 हजार 317 वोटर्स हैं.
ये भी पढ़ें: 4 जून को होगा जीत हार का फैसला, जयराम ठाकुर और विक्रमादित्य सिंह में जुबानी जंग जारी