जोधपुर. चुनाव आयोग ने आम चुनावों में सभी तरह की जानकारियां, खास तौर से मतदाताओं की सहायता के लिए हाईटेक प्रबंधन किए हैं. आयोग ने 6 मोबाइल एप्लीकेशन जारी की है जो मतदाता और उम्मीदवार दोनों के लिए कारगर साबित हो रही हैं. एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर यह एप्लीकेशन उपलब्ध करवाई गई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) गौरव अग्रवाल का कहना है कि मोबाइल एप्लीकेशन का खास तौर से युवा मतदाता ज्यादा उपयोग कर सकते हैंं. आयोग ने मतदान के दिन वोटिंग प्रतिशत की प्रत्येक घंटे की जानकारी और परिणाम की पल-पल की जानकारी मतदाताओं को मिले, इसके लिए भी ऐप बनाया है.
उम्मीदवार की जानकारी के लिए केवाईसी ऐप : चुनाव आयोग के इस ऐप से मतदाता अपने उम्मीदवार के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है. उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता, सम्पति जानकारी देख सकता है. ऐप पर प्रत्येक उम्मीदवार का ब्योरा मिलेगा. दस्तावेज डाउनलोड किए जा सकेंगे. इतना ही नहीं, अगर किसी उम्मीदवार की आपराधिक पृष्ठभूमि है तो उसका भी पता चलेगा.
वोटर हेल्पलाईन ऐप : वोटर हेल्पलाईन ऐप से मतदाता अपना वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, नाम-पता संशोधन, नाम हटाने, वोटर आईडी को आधार से लिंक करने, वोटर लिस्ट में नाम ढूंढने, मतदान केन्द्र की जानकारी, ऐपिक डाउनलोड करने की सुविधा प्राप्त कर सकता है. ऐप से व्यक्ति अपनी वोटर आईडी घर बैठे प्राप्त कर सकता है और संशोधन भी कर सकता है. इसके लिए ऐप में दिए गए निर्देशों के तहत आवेदन करना होता है.
सक्षम ऐप : यह ऐप विशेष योग्यजन नागरिकों की सुविधा के लिए विकसित किया गया है. इससे दिव्यांग मतदाता पंजीकरण और संशोधन करा सकते हैं. इसके साथ ही व्हील चेयर के लिए आवेदन, मतदाता सूची में नाम ढूंढने, बूथ की जानकारी व दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा के लिए आवेदन करने की सुविधा दी गई है.
सी विजिल ऐप : सी-विजिल ऐप चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना व शिकायत करने के लिए यह मोबाइल ऐप है. इसमें कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंधन से जुड़े फोटो व वीडियो शेयर कर सकते हैं. शिकायत मिलने के 100 मिनट में निस्तारण की व्यवस्था की गई है.
सुविधा केंडिडेट ऐप : आयोग ने उम्मीदवारों का भी ख्याल रखा है. इस एप से प्रशासन से चुनाव संबंधी अनुमति ऑनलाईन प्राप्त की जा सकती है. उम्मीदवारों को उनके नामांकन और चुनाव प्रचार के लिए किए गए आवेदन की स्थिति देख सकता है. मोबाइल ऐप का उपयोग करके, अपने जमा किए गए आवेदनों की स्थिति की जांच और ट्रैक कर सकते हैं. यह ऐप चुनाव आयोग की पारदर्शिता को बढ़ावा देता है. उम्मीदवार को अपने आवेदन के स्वीकार या अस्वीकार करने की भी जानकारी मिलेगी.
वोटर टर्न आउट ऐप : वोटर टर्न आउट ऐप के द्वारा कोई भी व्यक्ति मतदान के दिन मतदान प्रतिशत की जानकारी ले सकता है. इस ऐप पर प्रत्येक घंटे में मतदान प्रतिशत अपडेट होगा. इसके अलावा परिणाम के दिन परिणाम भी देखे जा सकते हैं.