दौसा. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में 16 मार्च से आचार संहिता लागू हो चुकी है. ऐसे में आचार संहिता की पालना और जिले में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके कराने को लेकर दौसा जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. देशभर में आचार संहिता लागू हो जाने के बाद दौसा जिल पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में लोकसभा चुनाव की तैयारी और रुकावट डालने वाले बदमाशों के प्रति कड़ी कार्रवाई का संदेश देना है.
दौसा एसपी रंजिता शर्मा के साथ जिले के समस्त अधिकारियों ने जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में फ्लैग मार्च कर लोगों से लोकसभा चुनावों में शांति स्थापित करना, अपराधिक गतिविधियों की स्थानीय थाने में सूचना देना, किसी भी प्रकार का हथियार लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमने, आचार संहिता की पालना और लोकसभा चुनाव में भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की. एसपी रंजिता शर्मा ने फ्लैग मार्च के दौरान दौसा जिले वासियों से संवाद कर प्रशासन का सहयोग करने की बात कही.
पढ़ें: राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तारीखें तय, यहां जानिए पूरा लेखाजोखा
अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित कर निरीक्षण करेंगे: एसपी शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी. साथ ही पर्याप्त मात्रा में स्पेशल फोर्सेज को लोकसभा क्षेत्र में तैनात किया जाएगा. साथ ही चुनाव को लेकर जो अतिसंवेदनशील बूथ है, वहां एरिया डॉमिनेशन एक्सरसाइज करेंगे और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने पर पूरा फोकस किया जाएगा. इस दौरान प्रशासन ने जिला मुख्यालय सहित सिकराय, महवा, बांदीकुई, मेहंदीपुर बालाजी सहित पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकाला. इस अवसर पर एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल, डीएसपी उदय मीना, दीपक मीना, चारुल गुप्ता, मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान, सिकंदरा थाना प्रभारी महावीर सिंह सहित बड़ी संख्या में जाब्ता मौजूद रहा.
आचार संहिता उल्लंघन की सूचना सी-विजिल ऐप पर दें: इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार यादव ने आमजन से लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान ’सी- विजिल’ ऎप का उपयोग करने की अपील की है. उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा- लोकसभा आम चुनाव में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई के लिए आमजन ’सी- विजिल’ ( नागरिक सतर्कता) ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप की खास बात यह है कि आचार संहिता से जुड़ी किसी भी शिकायत का समाधान महज 100 मिनट के अंदर हो जाता है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग चुनाव प्रक्रिया को सुगम और प्रभावी बनाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. इसी कड़ी में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने में यह ऐप मुख्य भूमिका निभा रहा है.देश के कई राज्यों में भारत निर्वाचन आयोग ने इस ऐप के जरिए प्रभावी कार्रवाई की है.
कैसे करें सी-विजिल ऐप का इस्तेमाल: उन्होंने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर अब इस ऐप के जरिए फास्ट ट्रैक शिकायत प्राप्ति और समाधान प्रणाली से प्राप्त शिकायतों पर तय समय सीमा में कार्रवाई होगी. कोई भी व्यक्ति सी - विजिल एप्प को मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकता है. आमजन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों का संक्षेप में विवरण देते हुए एक फोटो खींचें या 2 मिनट का एक वीडियो बनाएं. शिकायत दर्ज करने से पहले उसका विस्तार से उल्लेख करें. शिकायत के साथ संलग्न जीआईएस सूचना संबंधित जिला नियंत्रण कक्ष तक पहुंच जाती है, जिसके बाद उड़नदस्ते को कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर भेजकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है.
सी-विजिल पर किस तरह की शिकायतें दर्ज होंगी : निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ’सी - विजिल’ किसी भी व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है. आमजन इस ऐप का इस्तेमाल करके घटना की जानकारी भेज सकता है. जिसका 100 मिनट की समय सीमा में संबंधित अधिकारी समस्या का निस्तारण करेंगे. इस एप्प की सबसे खास बात यह है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखे जाने का भी विकल्प है. ’सी - विजिल’ ऐप के माध्यम से आमजन फ्री बीज वितरण, धन वितरण, सांप्रदायिक हेट स्पीच, लिक्विड व ड्रग वितरण, फेक न्यूज , फायर आर्म्स डिसप्ले और चुनाव प्रकिया संबंधित अन्य शिकायतें की जा सकती हैं.