चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और चितौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी आज लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरेंगे. जोशी के नामांकन जनसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के साथ जोशी कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा और जिला अध्यक्ष मिठूलाल जाट ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी. जिला अध्यक्ष ने बताया कि नामांकन दाखिले का समय सुबह 11 बजे रखा गया है. इससे पूर्व ईनाणी सिटी सेंटर में जनसभा होगी, जिसमें मुख्यमंत्री शर्मा भी शिरकत करेंगे. इसके बाद सभा स्थल से जोशी मुख्यमंत्री और कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
पढ़ें. सिरोही में बोले गहलोत, खतरनाक मोड़ पर पहुंची देश की राजनीति, खतरे में लोकतंत्र
उन्होंने बताया कि 4 और 5 अप्रैल को बूथ स्तरीय बैठकों में स्थापना दिवस के दिन अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाने और मोदी के फोटो सहित अन्य प्रचार सामग्री चस्पा की जाएगी. बाद में प्रदेश प्रवक्ता मीणा ने कहा कि 3 महीने में सरकार ने मध्य प्रदेश और हरियाणा से नदी जल समझौते किए. इसका प्रदेश की 26 जिलों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्ता संभालने के साथ ही टास्क फोर्स गठित करने का आदेश दिया. पुलिस ने अभियान चला कर करीब 13000 छोटे-मोटे अपराधियों को जेल में डाल दिया.
उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी न केवल सभी 25 की 25 सीट फिर से जीतेगी, बल्कि सभी सीटों पर जीत का मार्जिन 4 से 5 लाख तक होगा. बता दें कि प्रदेश की 13 सीटों के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में टोंक-सवई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावर-बारां में वोटिंग होगी.