सवाई माधोपुर. लोकसभा चुनाव के रण में मंगलवार को टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने मुहुर्त के हिसाब से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के नामांकन में डिप्टी सीएम दीया कुमारी समेत भाजपा के कई नेता शामिल हुए. टोंक के गांधी खेल मैदान में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भीड़ को संबोधित करते हुए जौनापुरिया की जीत के साथ ही प्रदेश की 25 सीटें जीतने का दावा किया. इस दौरान दीया कुमारी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
जौनापुरिया ने मदन दिलावर, कन्हैयालाल चौधरी की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सौम्या झा को अपना नामांकन पत्र सौंपा. नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कहा कि हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस कहीं नहीं टिक पा रही है. जौनापुरिया ने कहा कि पिछले 5 साल में जिस तरह कार्य किए गए, बजरी के माध्यम से लूट मचाई गई.
उन्होंने कहा कि देश की जनता का जुड़ाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है. नामांकन के समय मौजूद मदन दिलावर और केबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार अपनी योजनाओं के दम पर इस बार 400 सीट के पार जाएगी. नामांकन रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी और जयश्री राम के नारे लगाए.