बाड़मेर. लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर गुरुवार को भाजपा के उम्मीदवार और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, नामांकन सभा में निर्दलीय विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है.
गुरुवार को बाड़मेर जैसलमेर सीट पर भाजपा के प्रत्याशी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर में जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. इसके बाद कैलाश चौधरी बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में हो रही नामांकन सभा में पहुंचे. नामांकन जनसभा के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकालकर आमजन का अभिवादन स्वीकार किया. कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर से निर्दलीय विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी का वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया. डॉ. प्रियंका चौधरी ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की.
पढे़ं. राज्यवर्धन राठौड़ बोले- मुझे कैलाश चौधरी में नजर आता है काशी और राम मंदिर
त्रिकोणीय मुकाबला: लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर जैसलमेर सीट काफी चर्चाओं में है. इस सीट पर जहां भाजपा ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पर दोबारा भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस की ओर से उम्मेदाराम बेनीवाल को मैदान में उतारा गया है. इस सीट पर निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बनी हुई है. नामांकन जनसभा में राजस्थान की चुनाव सह प्रभारी विजया रहाटकर, मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर, मंत्री सुमित गोदारा, राज्यमंत्री केके विश्नोई, मंत्री जोराराम कुमावत आदि मौजूद थे.