बेतिया: वाल्मीकी नगर लोकसभा सीट के लिए सोमवार को एक उम्मीदवार बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा. यहां पर बैलगाड़ी से रिटायर फौजी नामांकन दाखिल किया. लोकसभा प्रत्याशी रिटायर्ड फौजी रमेश प्रसाद अपने समर्थकों के साथ बैलगाड़ी पर बैठकर कलेक्ट्रेट परिसर की तरफ जब निकले तो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे. नामांकन में उनके साथ दर्जनों की संख्या में रिटायर्ड फौजी शामिल रहे. जिन्होंने जय जवान जय किसान के नारे लगाए.
रिटायर्ड फौजी ने किया नामांकन: पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर छठे चरण में मतदान होना है. बेतिया में भारतीय जवान किसान पार्टी से रिटायर्ड फौजी रमेश प्रसाद ने वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है. यह नामांकन अनोखा रहा क्योंकि लोकसभा प्रत्याशी रिटायर्ड फौजी रमेश प्रसाद बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे थे.
"मैं भारतीय सेवा से रिटायर्ड होकर अपने गांव आया हूं. मैं गरीबों, मजलूमों की आवाज लगातार उठाता रहता हूं. सरकार हमारी कोई बात नहीं सुनती. हमें विभिन्न योजनाओं का लाभ जो मिलना चाहिए वह नहीं मिलता. जिसके कारण मैं चुनाव लड़ने का फैसला किया हूं. मैंने देश की सेवा की है, अब वाल्मीकिनगर की जानता की सेवा करूंगा. जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इस लिए आज वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया हूं."- रमेश प्रसाद, रिटायर्ड फौजी
नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन: बता दें कि 25 मई को छठे चरण में वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर चुनाव होने वाला है. अभी तक 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जिसमें जदयू की तरफ से सुनील कुशवाहा, राजद की तरफ से दीपक यादव तो वहीं कांग्रेस से बागी हुए निर्दलीय वरिष्ठ पत्रकार प्रवेश मिश्रा चुनाव मैदान में है. जो पिछले उपचुनाव में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार थे और मात्र 22 हजार वोट से वह चुनाव हारे थे. वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबले बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें