पटनाः जेडीयू सांसद संजय झा और ललन सिंह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. बैठक के बाद संजय झा ने दावा किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार में कोई मुकाबला नहीं है और चुनाव में महागठबधन की जबरदस्त हार होगी. संजय झा ने कहा कि कौन, कहां से लड़ेगा इसको लेकर जल्द ही सबकुछ फाइनल हो जाएगा.
"मोदीजी ही बनेंगे प्रधानमंत्रीः" INDI गठबंधन के नेताओं के मोदी को किसी भी हालत में नहीं आने देंगे वाले बयान पर संजय झा ने पलटवार किया और कहा कि ये जनता न तय करेगी कि किसको आने देना है और जनता ने तय कर लिया है कि मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे. लोकसभा चुनाव में कहीं कोई मुकाबला नहीं और इस बार भी महागठबंधन की जबरदस्त हार होगी."
"जल्द होगा सीट बंटवारा" : संजय झा ने कहा कि "सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई. कौन, कहां से लड़ेगा इसको लेकर विचार-विमर्श किया गया. संजय झा ने कहा कि NDA में सीट बंटवारे को लेकर कोई दिक्कत नहीं है और एक से 2 दिनों पर सीट बंटवारा फाइनल कर लिया जाएगा. निश्चित तौर पर NDA बिहार की सभी सीटों पर जोरदार जीत दर्ज करेगा."
"वन-वे इलेक्शन है:" राहुल गांधी की मुंबई रैली को लेकर संजय झा ने कहा कि "वो सिर्फ यात्रा ही करते रह गये और पार्टी का हाल बुरा होता जा रहा है.सच तो ये है कि जिस तरह केंद्र की मोदी सरकार और बिहार सरकार काम रही है, लोकसभा चुनाव में कहीं कोई टक्कर नहीं है और ये वन वे इलेक्शन है. इस चुनाव में NDA शानदार जीत दर्ज करेगा और महागठबंधन की हार होगी."
पिछले चुनाव में एनडीए ने जीती थीं 39 सीटेंः बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. बिहार में 19 अप्रैल से लोकर 1 जून तक सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. 4 जून को नतीजे आएंगे जिसके बाद 18वीं लोकसभा के गठन की प्रकिया शुरू हो जाएगी. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में NDA ने राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 39 पर कब्जा जमाया था.
ये भी पढ़ेंःचुनावी बिगुल बजते ही जुबानी प्रहार, RJD के वार पर BJP का पलटवार