नागौर. राजस्थान के नागौर संसदीय क्षेत्र से रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं. इस बार बेनीवाल इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी थे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को हराया है. उन्होंने 42 हजार 225 मतों से जीत दर्ज की. जीत की घोषणा के बाद बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नई जीत का श्रेय नागौर की जनता को जाता है. उन्होंने कांग्रेस का भी आभार जताया और कहा कि वे यह सीट कांग्रेस के कारण जीत पाए. आरएलपी व कांग्रेस के गठबंधन के कारण अन्य सीटों पर कांग्रेस को फायदा हुआ. बेनीवाल ने कहा कि उन्हें 36 कौम के लोगों ने वोट दिया.
भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर जुबानी हमला बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि ज्योति की विचारधारा बीजेपी की नहीं थी, फिर भी बीजेपी ने उन्हें चुनाव मैदान में उतार दिया. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि नागौर में आचार संहिता की जमकर धज्ज्यिां उड़ाई गई. बेनीवाल ने अधिकारियों को भी सही ढंग से काम करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के दौरान जो काम नहीं हो पाए, अब उन्हें आगे पूरा करेंगे.
400 पार का नारा नहीं चला: बेनीवाल ने इस दौरान कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा नहीं चला. नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का घमंड जनता ने उतार दिया. बेनीवाल ने दावा किया कि पिछली बार जो 25 सीटें आई थीं, उसमें मेरा योगदान था. जीत का अंतर कम रहने को लेकर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कुछ कमियां हममें रहीं, जिस कारण जीत का अंतर कम रहा. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस्तीफे की मांग की.