ETV Bharat / state

'लालू डायरेक्टर और सभी हैं एक्टर'- सम्राट चौधरी ने 4 जून को पता चल जाएगा जनता का एक्यूरेट पोल - Lok Sabha Election Results 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 9:59 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 10:39 PM IST

SAMRAT CHOWDHARY: सम्राट चौधरी का कहना है कि जनता ने वोट डाल दिया है. जनता का वोट ईवीएम में बंद है. कल यानी मंगलवार तक का इंतजार कर लें. जनता का एक्यूरेट पोल कल आने वाला है. एनडीए को बिहार में 40 की 40 सीटों पर जीत मिलेगी. उन्होंने यह भी दावा किया है कि देश में 400 प्लस सीटें आने वाली हैं. पढ़ें पूरी खबर.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी (ETV Bharat)
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आनेवाले हैं, जाहिर है हार-जीत के पूर्वानुमानों का एक दौर-सा चल रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक तीसरी बार भी एनडीए की सरकार बन सकती है. हालांकि विपक्ष लगातार दावा कर रहा है कि 295 सीटों के साथ देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इसपर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान निशाना साधा है.

'लालू डायरेक्टर हैं और सभी एक्टर हैं': उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 23 सीटों पर लड़ने वाली पार्टी 295 तो नहीं जीत सकती है. इसलिए 295 कौन जीतेगा, अब जनता ने वोट डाल दिया है. जनता का वोट ईवीएम में बंद है. कल यानी मंगलवार का इंतजार कर लें, जनता का एक्यूरेट पोल कल आने वाला है. लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की भूमिका को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा लालू प्रसाद यादव की भूमिका है. वह डायरेक्टर हैं, ये सब तो एक्टर हैं.

40 की 40 सीट हम लोग जीतेंगे: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया कि सम्राट चौधरी ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर कहा कि कहां सीट कम हो रही है? "हम बिहार में 40 की 40 सीट जीतेंगे. 2019 में एक सीट छूट गया था, लेकिन इस बार सभी सीट पर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नरेंद्र मोदी को वोट करना चाहती है और देश में एक मजबूत सरकार चाहती है."

एग्जिट पोल पर तेजस्वी का आपत्ति: लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार बयानबाजी हो रही है. एग्जिट पोल में जिस प्रकार से एनडीए को सीट दी गई है. उस पर भी तेजस्वी यादव के तरफ से आपत्ति दर्ज कराई जा रही है और एग्जिट पोल पर सवाल भी खड़ा कर रहे हैं. वहीं राहुल गांधी ने भी एग्जिट पोल को मोदी पोल तक कहा है.

काउंटिंग पर सबकी नजर: एग्जिट पोल के आंकड़े में दिखाया जा रहा है कि 2019 के चुनाव में जहां एनडीए को 39 सीटों पर जीत मिली थी. वह इस बार असंभव होता दिख रहा है. इस बार कुछ 39 सीटें नहीं आएंगी. कुछ सीटें कम होंगी. ऐसे में 4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर सब की नजर है.

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें: आपको बताएं कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. सभी चरणों में वहां पर वोट डाले गए थे. महागठबंधन से आरजेडी ने 23, कांग्रेस ने 9, वीआईपी ने 3 और वाम दलों ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा है. वहीं एनडीए से बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16, एलजेपीआर ने 5 और हम और आरएलएम ने 1-1 सीट पर चुनाव लड़ा है.

ये भी पढ़ें

आगे क्या करना है ? रिजल्ट से पहले दिल्ली में पीएम मोदी से मिले बिहार के सीएम नीतीश कुमार - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

2019 की तरह 2024 में भी निर्णायक हो सकता पोस्टल बैलेट! कई सीटों पर कांटे का मुकाबला - lok sabha election results 2024

'यही रात अंतिम, यही रात भारी' फैसले से पहले नेताओं और प्रत्याशियों की धड़कनें हुईं तेज - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

'4 जून को देश की सत्ता से एग्जिट हो जाएंगे मोदी', रिजल्ट से पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

'चौकन्ना रहना, एक-एक वोट की गिनती सजगता के साथ करानी है', लालू ने किया INDIA गठबंधन की जीत का दावा - Lalu Yadav

'पोस्टल बैलेट का खेल न हो, इस बार जनता बर्दाश्त के मूड में नहीं'- मनोज झा - Loksabha Election Results 2024

सारण में कांटे की लड़ाई, राजीव प्रताप रूडी के मुकाबले रोहिणी आचार्य का पलड़ा भारी - Saran Lok Sabha Seat

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आनेवाले हैं, जाहिर है हार-जीत के पूर्वानुमानों का एक दौर-सा चल रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक तीसरी बार भी एनडीए की सरकार बन सकती है. हालांकि विपक्ष लगातार दावा कर रहा है कि 295 सीटों के साथ देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इसपर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान निशाना साधा है.

'लालू डायरेक्टर हैं और सभी एक्टर हैं': उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 23 सीटों पर लड़ने वाली पार्टी 295 तो नहीं जीत सकती है. इसलिए 295 कौन जीतेगा, अब जनता ने वोट डाल दिया है. जनता का वोट ईवीएम में बंद है. कल यानी मंगलवार का इंतजार कर लें, जनता का एक्यूरेट पोल कल आने वाला है. लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की भूमिका को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा लालू प्रसाद यादव की भूमिका है. वह डायरेक्टर हैं, ये सब तो एक्टर हैं.

40 की 40 सीट हम लोग जीतेंगे: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया कि सम्राट चौधरी ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर कहा कि कहां सीट कम हो रही है? "हम बिहार में 40 की 40 सीट जीतेंगे. 2019 में एक सीट छूट गया था, लेकिन इस बार सभी सीट पर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नरेंद्र मोदी को वोट करना चाहती है और देश में एक मजबूत सरकार चाहती है."

एग्जिट पोल पर तेजस्वी का आपत्ति: लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार बयानबाजी हो रही है. एग्जिट पोल में जिस प्रकार से एनडीए को सीट दी गई है. उस पर भी तेजस्वी यादव के तरफ से आपत्ति दर्ज कराई जा रही है और एग्जिट पोल पर सवाल भी खड़ा कर रहे हैं. वहीं राहुल गांधी ने भी एग्जिट पोल को मोदी पोल तक कहा है.

काउंटिंग पर सबकी नजर: एग्जिट पोल के आंकड़े में दिखाया जा रहा है कि 2019 के चुनाव में जहां एनडीए को 39 सीटों पर जीत मिली थी. वह इस बार असंभव होता दिख रहा है. इस बार कुछ 39 सीटें नहीं आएंगी. कुछ सीटें कम होंगी. ऐसे में 4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर सब की नजर है.

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें: आपको बताएं कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. सभी चरणों में वहां पर वोट डाले गए थे. महागठबंधन से आरजेडी ने 23, कांग्रेस ने 9, वीआईपी ने 3 और वाम दलों ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा है. वहीं एनडीए से बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16, एलजेपीआर ने 5 और हम और आरएलएम ने 1-1 सीट पर चुनाव लड़ा है.

ये भी पढ़ें

आगे क्या करना है ? रिजल्ट से पहले दिल्ली में पीएम मोदी से मिले बिहार के सीएम नीतीश कुमार - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

2019 की तरह 2024 में भी निर्णायक हो सकता पोस्टल बैलेट! कई सीटों पर कांटे का मुकाबला - lok sabha election results 2024

'यही रात अंतिम, यही रात भारी' फैसले से पहले नेताओं और प्रत्याशियों की धड़कनें हुईं तेज - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

'4 जून को देश की सत्ता से एग्जिट हो जाएंगे मोदी', रिजल्ट से पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

'चौकन्ना रहना, एक-एक वोट की गिनती सजगता के साथ करानी है', लालू ने किया INDIA गठबंधन की जीत का दावा - Lalu Yadav

'पोस्टल बैलेट का खेल न हो, इस बार जनता बर्दाश्त के मूड में नहीं'- मनोज झा - Loksabha Election Results 2024

सारण में कांटे की लड़ाई, राजीव प्रताप रूडी के मुकाबले रोहिणी आचार्य का पलड़ा भारी - Saran Lok Sabha Seat

Last Updated : Jun 3, 2024, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.