रायबरेली : ऊंचाहार में सपा विधायक मनोज पांडे की आयोजित की जा रही जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह को आना है. रायबरेली में शुक्रवार (17 मई) को होने वाली जनसभा जगतपुर में होगी. इसको लेकर मनोज पांडे लगातार दौरा करके तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. सूत्रों के अनुसार इसी मौके पर मनोज पांडे भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
मीडिया से बातचीत में मनोज पांडे ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह केवल भारतीय जनता पार्टी के नेता नहीं हैं. भारत के गृहमंत्री भारत के लौह पुरुष हैं. जिन्होंने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एकजुटता लाने का कार्य किया है. यह वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने नक्सलाइट को कंट्रोल किया. पंजाब और कश्मीर में आतंकवाद की समस्या को दूर किया. कश्मीर में तमाम घटनाएं होती थीं, उसे खत्म किया है.
मनोज पांडे ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के निर्देशन में धारा 370 को गृहमंत्री ने कश्मीर से हटाने का काम किया है. मैंने 6 महीने पहले भी कहा था जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं. फिलवक्त देश में दो विचारधारा की लड़ाई शुरू हो चुकी है. कुछ लोग हैं जो राम को गाली, राम का अनादर, किसान, दलित का अनादर करना चाहते हैं. कुछ लोग भारत के संविधान की बात करते हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री भाई अमित शाह जब तक इस धरती पर हैं, कमजोरों का हक कोई छीन नहीं सकता. देश के प्रधानमंत्री देश को आगे बढ़ाने काम कर रहे हैं.