ETV Bharat / state

जमुई लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तैयार प्रशासन, सीआरपीएफ और पुलिस का फ्लैग मार्च - Lok Sabha Election

Lok Sabha Election Jamui: 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होते ही नामाकंन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जमुई लोकसभा सीट के लिए भी आज से नामांकन शुरू हो गया है. वहीं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ फ्लैग मार्च किया, पढ़िये पूरी खबर,

पुलिस-सीआरपीएफ का फ्लैग मार्च
पुलिस-सीआरपीएफ का फ्लैग मार्च
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 3:39 PM IST

जमुईः 2024 के लोकसभा चुनाव के 19 अप्रैल को होनेवाले पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जमुई में भी आज से नामांकन शुरू हो गया है. चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है. वहीं लोगों में विश्वास जगाने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ जिले में लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं.

एसपी (अभियान) के नेतृत्व में फ्लैग मार्चः चुनाव में असामाजिक तत्वों की हर साजिश को नाकाम करने के लिए पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. इसी कड़ी में एसपी (अभियान) ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में चकाई पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में चकाई सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट विजय कुमार सिंह, चकाई थाना एसआई मंजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने हिस्सा लिया.

कई इलाकों से गुजरा फ्लैग मार्चः फ्लैग मार्च चकाई बाजार, सहाना कॉलोनी, चकाई ब्लॉक, चकाई चौक, नगरी, पंचमुखी चौक सहित कई इलाकों से गुजरा. फ्लैग मार्च के जरिए सीआरपीएफ और चकाई पुलिस ने लोगों को ये भरोसा देने की कोशिश की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रशासन आपके साथ है और इसमें खलल डालनेवालों की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होगी.

लोगों से सहयोग की अपीलः सीआरपीएफ 215 के सहायक कमांडेंट विजय कुमार सिंह ने बताया कि "वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया. लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए फ्लैग मार्च चलाया जा रहा है. इस दौरान लोगों से मुलाकात कर चुनाव के दौरान सहयोग करने की अपील कर रहे हैं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न हो सके."

19 अप्रैल को जमुई में होगी वोटिंगः बता दें कि बिहार में लोकसभा के चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हुई जो 27 मार्च तक चलेगी, हालांकि होली के कारण बिहार में पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख 28 मार्च रखी गयी है.

ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी, 102 सीटों के लिए नामांकन शुरू

ये भी पढ़ेंःक्या अर्चना कुमारी दास होंगी जमुई से RJD कैंडिडेट? संकेत मिलते ही पति के साथ पहुंचीं भोलेनाथ के दरबार

जमुईः 2024 के लोकसभा चुनाव के 19 अप्रैल को होनेवाले पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जमुई में भी आज से नामांकन शुरू हो गया है. चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है. वहीं लोगों में विश्वास जगाने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ जिले में लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं.

एसपी (अभियान) के नेतृत्व में फ्लैग मार्चः चुनाव में असामाजिक तत्वों की हर साजिश को नाकाम करने के लिए पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. इसी कड़ी में एसपी (अभियान) ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में चकाई पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में चकाई सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट विजय कुमार सिंह, चकाई थाना एसआई मंजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने हिस्सा लिया.

कई इलाकों से गुजरा फ्लैग मार्चः फ्लैग मार्च चकाई बाजार, सहाना कॉलोनी, चकाई ब्लॉक, चकाई चौक, नगरी, पंचमुखी चौक सहित कई इलाकों से गुजरा. फ्लैग मार्च के जरिए सीआरपीएफ और चकाई पुलिस ने लोगों को ये भरोसा देने की कोशिश की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रशासन आपके साथ है और इसमें खलल डालनेवालों की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होगी.

लोगों से सहयोग की अपीलः सीआरपीएफ 215 के सहायक कमांडेंट विजय कुमार सिंह ने बताया कि "वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया. लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए फ्लैग मार्च चलाया जा रहा है. इस दौरान लोगों से मुलाकात कर चुनाव के दौरान सहयोग करने की अपील कर रहे हैं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न हो सके."

19 अप्रैल को जमुई में होगी वोटिंगः बता दें कि बिहार में लोकसभा के चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हुई जो 27 मार्च तक चलेगी, हालांकि होली के कारण बिहार में पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख 28 मार्च रखी गयी है.

ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी, 102 सीटों के लिए नामांकन शुरू

ये भी पढ़ेंःक्या अर्चना कुमारी दास होंगी जमुई से RJD कैंडिडेट? संकेत मिलते ही पति के साथ पहुंचीं भोलेनाथ के दरबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.