ETV Bharat / state

करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान 19 अप्रैल को, 10 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान - Lok Sabha election in Karauli

करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा. संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 89 हजार 342 है. चुनाव के बारे में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी शेयर की है.

Lok Sabha election in Karauli
करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान 19 अप्रैल को
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 17, 2024, 6:31 PM IST

करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान

करौली. निर्वाचन आयोग के लोकसभा चुनाव की घोषणा करने के बाद जिला निर्वाचन विभाग भी एक्टिव हो गया है. चुनाव की तैयारी और आचार संहिता की पालना सहित अन्य कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए रविवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी ने प्रेस वार्ता की.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. उन्होंने बताया कि 20 से 27 मार्च तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया चलेगी. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 मार्च तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी. चौधरी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना कराने के लिए पूरी प्रशासनिक मशीनरी को पाबंद कर दिया गया है. इसके अलावा 24, 48, 72 घंटे मे जो भी की जाने वाली करवाई है, उसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव: 1600 बूथों पर महिलाएं संभालेंगी मोर्चा, इतने ही बूथ युवाओं के हवाले, 200 बूथ दिव्यांगों के जिम्मे

राजनीतिक दलों के पदाधिकारी के साथ बैठक कर ली गई है और उनको आदर्श आचार संहिता की पालना करने के मुख्य बिंदु के बारे में बता दिया गया है. जिले में 1036 मुख्य मतदान बूथ बनाए गए हैं. सात सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. जिनमें से जो नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं उनमें से तीन टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र, दो हिंडौन विधानसभा क्षेत्र और दो सपोटरा विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं. इस प्रकार जिले में कुल 1043 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पढ़ें: ज़िला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने शहर का लिया जायजा, FST दलों को दिए निर्देश

संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 89 हजार 342 है. चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों की तैयारी कर ली गई है. मतदान दलों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया गया है. मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण का कार्यक्रम 19 मार्च तक है. ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण 20 मार्च को है. हर क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की घोषणा के साथ ही एफएसटी और डीएसटी की टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. नोटिफिकेशन जारी होते ही एसएसटी टीम भी क्रियाशील हो जाएगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 9-9 टीमें एफएसटी की लगाई गई हैं. 9 टीमें एसएसटी की लगाई गई हैं. एक-एक वीडियो सर्विलेंस टीम भी तैनात की गई है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस, दौसा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार होम वोटिंग में 85 वर्ष का प्रावधान रखा गया है. जबकि पिछली बार 80 वर्ष का था. सभी संबधित रिटर्निंग अधिकारी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि बुजुर्गों को मतदान करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. इस दौरान सहायक कलेक्टर प्रीति चक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान

करौली. निर्वाचन आयोग के लोकसभा चुनाव की घोषणा करने के बाद जिला निर्वाचन विभाग भी एक्टिव हो गया है. चुनाव की तैयारी और आचार संहिता की पालना सहित अन्य कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए रविवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी ने प्रेस वार्ता की.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. उन्होंने बताया कि 20 से 27 मार्च तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया चलेगी. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 मार्च तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी. चौधरी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना कराने के लिए पूरी प्रशासनिक मशीनरी को पाबंद कर दिया गया है. इसके अलावा 24, 48, 72 घंटे मे जो भी की जाने वाली करवाई है, उसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव: 1600 बूथों पर महिलाएं संभालेंगी मोर्चा, इतने ही बूथ युवाओं के हवाले, 200 बूथ दिव्यांगों के जिम्मे

राजनीतिक दलों के पदाधिकारी के साथ बैठक कर ली गई है और उनको आदर्श आचार संहिता की पालना करने के मुख्य बिंदु के बारे में बता दिया गया है. जिले में 1036 मुख्य मतदान बूथ बनाए गए हैं. सात सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. जिनमें से जो नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं उनमें से तीन टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र, दो हिंडौन विधानसभा क्षेत्र और दो सपोटरा विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं. इस प्रकार जिले में कुल 1043 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पढ़ें: ज़िला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने शहर का लिया जायजा, FST दलों को दिए निर्देश

संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 89 हजार 342 है. चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों की तैयारी कर ली गई है. मतदान दलों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया गया है. मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण का कार्यक्रम 19 मार्च तक है. ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण 20 मार्च को है. हर क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की घोषणा के साथ ही एफएसटी और डीएसटी की टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. नोटिफिकेशन जारी होते ही एसएसटी टीम भी क्रियाशील हो जाएगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 9-9 टीमें एफएसटी की लगाई गई हैं. 9 टीमें एसएसटी की लगाई गई हैं. एक-एक वीडियो सर्विलेंस टीम भी तैनात की गई है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस, दौसा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार होम वोटिंग में 85 वर्ष का प्रावधान रखा गया है. जबकि पिछली बार 80 वर्ष का था. सभी संबधित रिटर्निंग अधिकारी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि बुजुर्गों को मतदान करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. इस दौरान सहायक कलेक्टर प्रीति चक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.