ETV Bharat / state

एग्जिट पोल के बाद बोली बीजेपी- 4 जून को 400 पार का आंकड़ा पूरा होगा - Exit Poll Results 2024 - EXIT POLL RESULTS 2024

एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए 400 पार की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है, तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. 4 जून को 400 पार का आंकड़ा पूरा होगा.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 9:43 PM IST

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव के परिणाम भले ही 4 जून को आने वाले हों, लेकिन एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए दिखा दिया है. एग्जिट पोल के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी अपनी जीत के दावे को दोहराया. उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है, तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. 4 जून को 400 पार का आंकड़ा पूरा होगा. पीएम मोदी को रोकने के लिए इंडी गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा गया, लेकिन वह अपने इस षड्यंत्र में कामयाब नहीं हो रहे हैं.

4 जून 400 पार : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम तो शुरू से कह रहे हैं कि पूरे देश को पीएम मोदी पर विश्वास है. 2014 के बाद जिस तरह से गरीब कल्याण के कार्य हुए हैं, विकास के कार्य हुए, सीमाओं की सुरक्षा मजबूत हुई है, आतंकवाद और उग्रवाद से मुक्ति मिली है. ये सब जनता ने देखा है. पीएम मोदी की वजह से दुनिया में भारत का बढ़ता गौरव दिखाई दे रहा है. पीएम मोदी जो कहते हैं, वही करते हैं, जो करते हैं इसी विश्वास पर जनता का विश्वास है. सीएम भजनलाल ने कहा कि एग्जिट पोल भले कुछ भी बताते हों, लेकिन जब नतीजे आएंगे वो भाजपा के पक्ष में होंगे. भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आ रही है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं. राजस्थान को लेकर भजनलाल शर्मा ने कहा कि 25 की 25 सीटें जीतेंगे. पूरा विश्वास है कि जनता ने हमें पूरा समर्थन दिया है.

पढे़ं. एग्जिट पोल के अनुमान में मोदी सरकार की हैट्रिक, एनडीए 350 के पार, जानें यूपी समेत सभी राज्यों का हाल - Lok Sabha Election 2024 Exit Poll

मोदी को रोकने के लिए बेमन का गठबंधन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. एग्जिट पोल में साफ दिख रहा है कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है. राजस्थान में तीसरी बार हैट्रिक लगने जा रही है. सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान की परंपरा कायम रहेगी. बहुमत के साथ देश में मोदी की सरकार बनेगी. इंडी गठबंधन ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जनता भ्रमित होने वाली नहीं है. यही उनका स्वभाव रहा है. इस बार भी कूटरचित प्रयास किए गए. यह कांग्रेस का गठबंधन नहीं है, मजबूरी का गठबंधन है. कांग्रेस जो 60 साल में काम नहीं कर पाई, उनके सामने पीएम मोदी ने 10 साल का काम करके दिखाया है, इसलिए मोदी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें. कर्नाटक में NDA को बढ़त का अनुमान, तमिलनाडु-केरल में I.N.D.I.A गठबंधन आगे, तेलंगाना-आंध्र में जानिए क्या

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव के परिणाम भले ही 4 जून को आने वाले हों, लेकिन एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए दिखा दिया है. एग्जिट पोल के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी अपनी जीत के दावे को दोहराया. उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है, तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. 4 जून को 400 पार का आंकड़ा पूरा होगा. पीएम मोदी को रोकने के लिए इंडी गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा गया, लेकिन वह अपने इस षड्यंत्र में कामयाब नहीं हो रहे हैं.

4 जून 400 पार : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम तो शुरू से कह रहे हैं कि पूरे देश को पीएम मोदी पर विश्वास है. 2014 के बाद जिस तरह से गरीब कल्याण के कार्य हुए हैं, विकास के कार्य हुए, सीमाओं की सुरक्षा मजबूत हुई है, आतंकवाद और उग्रवाद से मुक्ति मिली है. ये सब जनता ने देखा है. पीएम मोदी की वजह से दुनिया में भारत का बढ़ता गौरव दिखाई दे रहा है. पीएम मोदी जो कहते हैं, वही करते हैं, जो करते हैं इसी विश्वास पर जनता का विश्वास है. सीएम भजनलाल ने कहा कि एग्जिट पोल भले कुछ भी बताते हों, लेकिन जब नतीजे आएंगे वो भाजपा के पक्ष में होंगे. भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आ रही है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं. राजस्थान को लेकर भजनलाल शर्मा ने कहा कि 25 की 25 सीटें जीतेंगे. पूरा विश्वास है कि जनता ने हमें पूरा समर्थन दिया है.

पढे़ं. एग्जिट पोल के अनुमान में मोदी सरकार की हैट्रिक, एनडीए 350 के पार, जानें यूपी समेत सभी राज्यों का हाल - Lok Sabha Election 2024 Exit Poll

मोदी को रोकने के लिए बेमन का गठबंधन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. एग्जिट पोल में साफ दिख रहा है कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है. राजस्थान में तीसरी बार हैट्रिक लगने जा रही है. सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान की परंपरा कायम रहेगी. बहुमत के साथ देश में मोदी की सरकार बनेगी. इंडी गठबंधन ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जनता भ्रमित होने वाली नहीं है. यही उनका स्वभाव रहा है. इस बार भी कूटरचित प्रयास किए गए. यह कांग्रेस का गठबंधन नहीं है, मजबूरी का गठबंधन है. कांग्रेस जो 60 साल में काम नहीं कर पाई, उनके सामने पीएम मोदी ने 10 साल का काम करके दिखाया है, इसलिए मोदी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें. कर्नाटक में NDA को बढ़त का अनुमान, तमिलनाडु-केरल में I.N.D.I.A गठबंधन आगे, तेलंगाना-आंध्र में जानिए क्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.