करौली. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जिले में मतदान शांतिपूर्ण हुए. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. लोकसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक औसतन 47.18 प्रतिशत मतदान हुआ. इधर, चुनाव कार्य में लापरवाही पर एक बीएलओ को निलंबित कर दिया गया. सपोटरा विधानसभा के एआरओ सुभाष चंद्र गोयल ने बताया कि पोलिंग बूथ पर देरी से पहुंचने और चुनावी कार्य में लापरवाही मिलने की वजह से बीएलओ बाबूलाल मीना को निलंबित कर दिया गया.
बूथों पर सुबह शाम रही भीड़: जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए. यहां सुबह और शाम के समय मतदान के प्रति उत्साह नजर आया. दोपहर के समय मतदान केंद्र सूने नजर आए तो वहीं शाम को एक बार फिर मतदाताओं की कतार देखने को मिली.
पढ़ें: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद, लोगों ने उत्साह के साथ किया मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने बताया कि शाम 6 बजे तक लोकसभा क्षेत्र में 47.18 प्रतिशत मतदान हुआ. धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में 53.25 प्रतिशत मतदान,बाड़ी विधानसभा में 51.25%, बसेड़ी 50.10 प्रतिशत और धौलपुर में 55.41 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करौली जिले की टोडाभीम विधानसभा में 39.22 प्रतिशत, सपोटरा में 43.20 प्रतिशत मतदान, हिंडौन 42.14 प्रतिशत और करौली 47.21 प्रतिशत वोट पड़े. हालांकि शाम 6:00 बजे बाद भी कई बूथों पर मतदाताओं की कतार देखी गई.
भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी ने परिवार सहित मतदान किया. इंदु देवी ने सबसे पहले सुबह करौली शहर के आराध्य देव मदनमोहनजी के दरबार में ढोक लगाई. उसके बाद कलेक्ट्रेट सर्किल स्थित हनुमानजी मंदिर पहुंची और जीत की कामना की. वे वहां से सीधे अपने गांव करसाई गई और सास—ससुर का आशीर्वाद लेकर परिवार सहित मतदान किया. विधायक अनीता जाटव ने कतार में लगकर अपने मत का प्रयोग किया.
महिला बूथ पर हुआ शांतिपूर्ण चुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में महिला बूथ बनाए गए थे. वहां सभी महिला बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया.