लोहरदगा : लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोहरदगा में निर्धारित समय पर मतदान शुरू हो गया है. मतदान के लिए सुबह से ही मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गयी. ईवीएम की आवाज लोगों को रोमांचित कर रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पहली बार वोट करने में महिलाएं भी आगे दिख रही हैं.
14,41,302 वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग
लोहरदगा लोकसभा सीट पर कुल 14,41,302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 7,13,911 पुरुष और 7,27,387 महिला मतदाता अपने वोट डालेंगे. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में कुल 1,748 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. शांति के बीच मतदान शुरू हो गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
शहरी मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. अगर सिर्फ लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के लोहरदगा जिले की बात करें तो यहां 3,70,519 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1,86,597 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,33,920 है.
लोहरदगा जिले में कुल 428 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. लोकतंत्र के महापर्व का शोर शहर से लेकर गांव तक सुनाई दे रहा है. इस बार चुनाव आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये हैं. इसके तहत वेब कास्टिंग के जरिये भी निगरानी की जा रही है. इसके अलावा डीसी-एसपी समेत अन्य अधिकारी भी विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने निकले हैं.
यह भी पढ़ें: झारखंड की चार सीटों पर वोटिंग आज, 64,37,460 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग - Lok Sabha election 2024