ETV Bharat / state

'कांग्रेस का डूब रहा है जहाज, महिलाओं से हो रहा दुर्व्यवहार'': विष्णु देव साय - LOK SABHA ELECTION 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बेमेतरा के नवागढ़ में पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार किया. सीएम ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाजा है. ''कांग्रेस की हालत ये हो गई है कि उनके यहां राष्ट्रीय प्रवक्ता भी सुरक्षित नहीं है''.

LOK SABHA ELECTION 2024
डूब रही है कांग्रेस की नाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 4, 2024, 4:29 PM IST

डूब रही है कांग्रेस की नाव (ETV BHARAT)

बेमेतरा: नवागढ़ विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने पुराने अंदाज में नजर आए. जनसभा को संबोधित करते हुए साय ने कहा कि पिछली सरकार ने पांच साल सिर्फ घोटाले और भ्रष्टाचार किया. पांच सालों तक राज्य में विकास का काम ठप रहा. सीएम ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि सट्टा और महादेव एफ में पुरानी सरकार लिप्त रही. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए साय ने कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ जनता को छलने का काम किया है.

''कांग्रेस है डूबता जहां, नेता भी नहीं हैं उनके यहां सुरक्षित'': साय ने कहा कि झूठ बोलकर 2018 में कांग्रेस सत्ता में आई. सत्ता में आते ही लूट खसोट का खेल शुरु कर दिया. महादेव सट्टा एप के जरिए जनता का पैसा लूटा. जनता ने कांग्रेस को सच को जान लिया और 2023 में सत्ता की गद्दी से उतार फेंका. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में हमने जो भी वादे जनता से किए उसे पूरे कर रहे हैं. राम मंदिर का जो सपना सालों से अधूरा था उसे पूरा किया. सीएम ने दावा किया कि मोदी की सरकार में एक दिन पाक अधिकृत कश्मीर भी देश का हिस्सा होगा. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी विष्णु देव साय जमकर बरसे, साय ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र असली जुमला है.

''कांग्रेस के नेता तो अपना घर तक नहीं संभाल पा रहे है, देश क्या संभालेंगे. कांग्रेस के भीतर हालात ये हैं कि उनके नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ कांग्रेसी नेता दुर्व्यवहार करते हैं. भूूपेश बघेल जी की भाभी बीजेपी में शामिल हो गईं. जब कांग्रेस अपना घर नहीं देख पा रही, नहीं संभाल पा रही है तो पार्टी तो डूबेगी ही. सीबीआई, आईटी और ईडी पर कोई दबाव नहीं है वो स्वतंत्र एजेंसियां है अपना काम कर रही हैं'' - विष्णु देव साय, मुख्यमंंत्री, छत्तीसगढ़

''बीजेपी के पक्ष में है माहौल'': प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि बीजेपी के लिए चिंता की कोई बात नहीं है. ''छत्तीसगढ़ और देश में जो चुनावी माहौल है वो बीजेपी के पक्ष में है. कांग्रेस पार्टी के नेता भी ये सच जानते हैं. कांग्रेस पार्टी में भागमभाग मची है''.

उंगली की स्याही दिखाएं और बड़ी छूट पाएं, जानिए कहां निकला ये अनोखा ऑफर - discount offer on voting
लापता लापता लापता, मिले तो सांसद जी को ढूंढकर लाईए, देखिए अनोखा विरोध - Protest against Jyotsna Mahant
वोटिंग से पहले जांजगीर चांपा में कांग्रेस को लगा झटका, महिला नेता ने छोड़ी पार्टी, सोशल मीडिया में तैर रहा इस्तीफा - Janjgir Champa District Panchayat

डूब रही है कांग्रेस की नाव (ETV BHARAT)

बेमेतरा: नवागढ़ विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने पुराने अंदाज में नजर आए. जनसभा को संबोधित करते हुए साय ने कहा कि पिछली सरकार ने पांच साल सिर्फ घोटाले और भ्रष्टाचार किया. पांच सालों तक राज्य में विकास का काम ठप रहा. सीएम ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि सट्टा और महादेव एफ में पुरानी सरकार लिप्त रही. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए साय ने कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ जनता को छलने का काम किया है.

''कांग्रेस है डूबता जहां, नेता भी नहीं हैं उनके यहां सुरक्षित'': साय ने कहा कि झूठ बोलकर 2018 में कांग्रेस सत्ता में आई. सत्ता में आते ही लूट खसोट का खेल शुरु कर दिया. महादेव सट्टा एप के जरिए जनता का पैसा लूटा. जनता ने कांग्रेस को सच को जान लिया और 2023 में सत्ता की गद्दी से उतार फेंका. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में हमने जो भी वादे जनता से किए उसे पूरे कर रहे हैं. राम मंदिर का जो सपना सालों से अधूरा था उसे पूरा किया. सीएम ने दावा किया कि मोदी की सरकार में एक दिन पाक अधिकृत कश्मीर भी देश का हिस्सा होगा. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी विष्णु देव साय जमकर बरसे, साय ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र असली जुमला है.

''कांग्रेस के नेता तो अपना घर तक नहीं संभाल पा रहे है, देश क्या संभालेंगे. कांग्रेस के भीतर हालात ये हैं कि उनके नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ कांग्रेसी नेता दुर्व्यवहार करते हैं. भूूपेश बघेल जी की भाभी बीजेपी में शामिल हो गईं. जब कांग्रेस अपना घर नहीं देख पा रही, नहीं संभाल पा रही है तो पार्टी तो डूबेगी ही. सीबीआई, आईटी और ईडी पर कोई दबाव नहीं है वो स्वतंत्र एजेंसियां है अपना काम कर रही हैं'' - विष्णु देव साय, मुख्यमंंत्री, छत्तीसगढ़

''बीजेपी के पक्ष में है माहौल'': प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि बीजेपी के लिए चिंता की कोई बात नहीं है. ''छत्तीसगढ़ और देश में जो चुनावी माहौल है वो बीजेपी के पक्ष में है. कांग्रेस पार्टी के नेता भी ये सच जानते हैं. कांग्रेस पार्टी में भागमभाग मची है''.

उंगली की स्याही दिखाएं और बड़ी छूट पाएं, जानिए कहां निकला ये अनोखा ऑफर - discount offer on voting
लापता लापता लापता, मिले तो सांसद जी को ढूंढकर लाईए, देखिए अनोखा विरोध - Protest against Jyotsna Mahant
वोटिंग से पहले जांजगीर चांपा में कांग्रेस को लगा झटका, महिला नेता ने छोड़ी पार्टी, सोशल मीडिया में तैर रहा इस्तीफा - Janjgir Champa District Panchayat
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.