लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 अभियान को गति देने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग ने विभिन्न चुनाव कमेटियों का गठन किया है. यूपी मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ सीपी राय ने बताया कि वर्तमान समय में चुनाव में मीडिया व सोशल मीडिया की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो गई है. इसको ध्यान में रखते हुए व रणनीतिक ढंग से चुनाव में जीत हासिल करने के लिए स्ट्रेटेजिक कमेटी, प्लानिंग कमेटी, रिसर्च कमेटी का गठन किया गया है.
डॉ. सीपी राय ने बताया कि इस कड़ी में प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव अभियान को तेज करने के लिए इन कमेटियों का गठन प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किया है. उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव अभियान को दिशा देने के लिए लोकसभा मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. लोकसभा क्षेत्रों व संगठन एवं वॉर रूम के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए 6 जोन मीडिया इंचार्ज की नियुक्ति भी की गई है. चुनावी मुद्दों को धार देने के लिए व जमीन की नब्ज समझने के लिए एक मीडिया सलाहकार समिति का भी गठन किया गया है. इस कमेटी में वरिष्ठ नेता, शिक्षक, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है.
डॉ. राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव को गति देने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्विजेन्द्र त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की 17 सदस्यीय सलाहकार समिति का समन्वयक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट सुरेन्द्र राजपूत को 14 सदस्यीय स्ट्रेटेजिक कमेटी का संयोजक एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी को सह संयोजक नियुक्त किया गया है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रवक्ता डॉ. हिलाल अहमद नकवी को 15 सदस्यीय रिसर्च कमेटी का समन्वयक एवं प्रवक्ता संजीव सिंह को 15 सदस्यीय प्लानिंग कमेटी का समन्वयक नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें : शनिवार को जारी हो सकती है हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नाम फाइनल! - Haryana Congress Candidate List