अलवर. नेता प्रतिपक्ष और पंजाब गुरदासपुर के पर्यवेक्षक टीकाराम जूली ने केंद्र की मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को अन्यायकाल बताया और कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में जनता इसका अंत जरूर करेगी. जूली गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुखजिंदर सिंह रंधावा के समर्थन में भोआ विधानसभा क्षेत्र के बसाऊ बाडमा एवं जानीचक में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अबकी बार 400 पार नारे में अहंकार की बू आती है. देश की जनता भाजपा के इस अहंकार को आगामी 4 जून को चकनाचूर कर देश की बागडोर इंडिया गठबंधन के हाथों में सौंपेगी और इस गठबंधन की सरकार देश को नई दिशा देगा.
कांग्रेस के न्याय पत्र में 140 करोड़ देशवासियों की आशा : उन्होंने कहा कि कांग्रेस के न्याय पत्र में देश के 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की आशाओं एवं आकांक्षाओं की छाप है. यह न्याय पत्र भाजपा के अमृतकाल में देश को चौपट करने वाली नीतियों से बेहतर साबित होगा.
भाजपा ने देश की जनता को पंगु बनाया : नेता प्रतिपक्ष जूली ने आरोप लगाया कि अच्छे दिनों की बात करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने देश की जनता को महंगाई और बेरोजगारी से पंगु बना दिया है. उन्होंने कहा कि देश के मेहनतकश लोग इस बार लोकसभा चुनाव के परिणाम में अमीरों के हितों की पूर्ति करने और कॉर्पोरेट जगत को लाभ पहुंचने वाली केंद्र की मोदी सरकार को पटखनी देने की तैयारी में हैं. जूली ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी है. साथ ही पार्टी की जीत में कार्यकर्ता का अहम किरदार होता है. जूली ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले क्षेत्र में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए चुनाव की तैयारी में जुट जाए.