मैनपुरी : मैनपुरी लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. इस सीट से कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. 17.90 लाख मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 1603 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. जिले में तीसरे चरण के मतदान के लिए 1267 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें जसवंतनगर में 336 मतदान केंद्र हैं. मैनपुरी में 9 बजे तक 12.33 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं सुबह 11 बजे तक 25.13 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी कड़ी में दोपहर 1 बजे तक 38.32 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, पूरे लोकसभा क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक 46.74 मतदान हुआ है. जिसमें मैनपुरी विधानसभा में 44.10, किशनी में 49.00, करहल में 47.98, भोगांव में 46.32 और जसवंत नगर में 46.32 फीसदी मतदान हुआ.
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य शुभम सिंह जाटव, प्रेम सिंह शाक्य कार से कहीं जा रहे थे. इस दौरान किशनी क्षेत्र के नगला दुगई में कुछ अराजकतत्वों ने वाहन को रोककर हमला कर दिया. इससे कार के शीशे टूट गए. वहीं कार चालक भी घायल हो गया. इस मामले में किशनी थाने में 6 लोगों पर FIR दर्ज कराई गई है.
बूथों पर वोटरों की लाइनें लगी हुईं हैं. वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह साफ नजर आ रहा है. पहले बार वोट करने पहुंचे युवा वोटर काफी खुश नजर आए. 80 साल के बुजुर्ग भी वोटिंग में जज्बा दिखा रहे हैं. वोटरों का कहना है दोपहर में कड़ी धूप की वजह से वह सुबह ही वोट डालने आ गए हैं. विकास के नाम पर वोट डाल रहे हैं.
सैफई में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ मतदान किया. इस मीडिया से बातचीत में डिंपल यादव ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. भाजपा की नीयत में खोट है.
निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं. वहीं मैनपुरी से डिंपल यादव सपा के टिकट पर सियासी रण में हैं. जबकि भाजपा ने कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी से शिवप्रसाद यादव मैदान में हैं. तीसरे चरण की 10 सीटों में यह सीट अहम मानी जाती है.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव तीसरा चरण मतदान, यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.94 प्रतिशत वोटिंग, फतेहपुर सीकरी में सबसे अधिक पड़े वोट
यह भी पढ़ें : अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव समेत इन सूरमाओं की किस्मत का फैसला आज, मुलायम के खानदान से तीन प्रत्याशी