सिवानः 2024 के लोकसभा चुनाव की जंग रोचक होती जा रही है. पहले चरण के लिए जहां शुक्रवार को वोटिंग होगी वहीं बाकी चरणों में होनेवाले चुनाव के लिए प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. सिवान लोकसभा सीट पर भी चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. इस बीच सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब ने बिना नाम लिए आरजेडी कैंडिडेट अवध बिहारी चौधरी पर बड़ा बयान दिया है.
'2009 में हुआ धोखा': मोहिद्दीपुर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान हिना शहाब ने लोगों को संबोधित करते हुए 2009 के लोकसभा चुनाव की याद दिलाई और कहा कि "पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन साहब जब जेल में थे और कोर्ट ने चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी,तब जिसके उपर जिम्मेदारी दी गयी थी मेरी चुनाव की, वह किसी और का चुनाव लड़ रहे थे, इसलिए मैं चुनाव हार गई."
अवध बिहारी चौधरी थे चुनावी रणनीतिकारः दरअसल 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान शहाबुद्दीन जेल में बंद थे और आरजेडी ने उनकी पत्नी हिना शहाब को अपना कैंडिडेट बनाया था. तब अवध बिहारी चौधरी ही हिना शहाब के चुनावी रणनीतिकार थे लेकिन माना जाता है कि उस चुनाव के दौरान अवध बिहारी चौधरी ने परोक्ष रूप से निर्दलीय उम्मीदवार ओमप्रकाश यादव का समर्थन किया था और ओमप्रकाश यादव चुनाव जीत भी गये थे.
हिना को मनाने की कोशिश हुई नाकाम ! : बता दें कि सिवान लोकसभा सीट से इस बार भी आरजेडी हिना शहाब को ही चुनाव लड़ाना चाहता था लेकिन हिना शहाब ने किसी पार्टी के सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया और अब सिवान के चुनावी रण में निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में उतर चुकी हैं. माना जा रहा है कि शहाबुद्दीन के आखिरी दिनों के दौरान आरजेडी की बेरुखी से हिना नाराज हैं.
आरजेडी ने अवध बिहारी चौधरी को बनाया है उम्मीदवारः हिना के इंकार के बाद आरजेडी ने सिवान सदर से विधायक और पूर्व विधानसभाध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अपना कैंडिडेट बनाया है. वहीं NDA ने जेडीयू की विजयलक्ष्मी कुशवाहा को इस लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन हिना शहाब के मैदान में आ जाने के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो चला है.