लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने कुशीनगर और कौशांबी सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने कौशांबी सुरक्षित सीट से समाजवादी पार्टी के नेता इंद्रजीत सरोज के पुत्र पुष्पेंद्र सरोज को उतारा है. पुष्पेंद्र सरोज को लेकर क्षेत्र में पहले से ही विरोध है. इस विरोध को दरकिनार करते हुए सपा अध्यक्ष ने पुष्पेंद्र की दावेदारी पर मुहर लगा दी है. वहीं, दूसरी ओर 2022 में देवरिया सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके अजय सिंह उर्फ रिंकू को मैदान में उतरा है.
कभी भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों से मारपीट के मामले में तत्कालीन एसपी ने रिंकू को जिले से फरार तक घोषित कर दिया था. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अब तक अपने अधिकांश टिकट घोषित कर चुकी है. लेकिन, लगभग 10 सीटों पर विवाद भी रहा है. जिसमें समाजवादी पार्टी को टिकट बदलकर आलोचना का सामना करना पड़ा है. वहीं, कौशांबी में सपा के अंदर विरोध के स्वर पार्टी के उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज को लेकर शुरू हो गए हैं. दो खेमे के बटी पार्टी का एक मजबूत धड़ा सपा मुखिया से मिलने लखनऊ पहुंच गया है. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. नेताओं ने मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय महासचिव एमएलए इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज को टिकट दिए जाने का विरोध किया था. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस संबंध में विरोधी खेमा कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
देवरिया सदर सीट से सपा प्रत्याशी रहे अजय प्रताप सिंह पिंटू सैथवार को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने भगोड़ा घोषित किया था. एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. चुनावी रंजिश में मारपीट के मामले में पूर्व भाजपा विधायक स्व. जनमेजय सिंह के पुत्र और सपा प्रत्याशी समेत उनके भाई श्री प्रकाश उर्फ नत्थू तथा इनके बेटे ज्ञान प्रकाश, समर्थक पिंटू यादव उर्फ अच्छेलाल यादव, हर्ष शर्मा पुत्र मनोज शर्मा, रघुराज प्रताप उर्फ बागी उर्फ मटलू, राजू सिंह सैंथवार तथा धनेश यादव पर 25 हजार का इनाम घोषित हुआ था.