ETV Bharat / state

रोहिणी आचार्य के पास 495 ग्राम सोना, 5.50 किलो चांदी और कई बहुमूल्य स्टोन भी, करोड़पति हैं लालू की लाडली - Rohini acharya assests - ROHINI ACHARYA ASSESTS

Rohini Acharya Property Details: लालू की लाडली ने सारण लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भर दिया है. नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. हलफनामा के अनुसार रोहिणी आचार्य करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं.

रोहिणी आचार्या की संपत्ति का ब्योरा
रोहिणी आचार्या की संपत्ति का ब्योरा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 1:25 PM IST

छपरा: सारण लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर दोनों गठबंधन के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर लिया है. सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने नामांकन के वक्त जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसके हिसाब से वह करोड़पति हैं और 20 लाख रुपया लेकर मैदान में उतरी हैं. नामांकन के समय दिए गए शपथ पत्र में रोहिणी ने कहा है कि उनके पास इन हैंड 20 लाख, जबकि पति समरेश सिंह के पास 10लाख रुपए हैं.

रोहिणी आचार्या की संपत्ति
रोहिणी आचार्या की संपत्ति का ब्योरा

रोहिणी आचार्य की संपत्ति: रोहिणी ने पांच सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी उम्र 44 वर्ष है. उनके पास दो करोड़ 99 लाख 55 हजार 925 रुपए की कुल संपत्ति है. वहीं उनके पति के पास 6 करोड़ 92 लाख 40 हजार 438 रुपए की संपत्ति है. रोहिणी पर किसी बैंक का लोन नहीं है, जबकि पति समरेश सिंह एचडीएफसी बैंक से लोन ले चुके हैं. रोहिणी ने अपनी आमदनी का स्रोत किराया से बताया है.

रोहिणी आचार्या की संपत्ति का ब्योरा
रोहिणी आचार्या की संपत्ति का ब्योरा

अचल संपत्ति का ब्योरा: रोहिणी आचार्य के पास 495 ग्राम सोना, 5.50 कि लो ग्राम सिल्वर और कई बहुमूल्य स्टोन है. वहीं उनके पति समरेश सिंह के पास 390 ग्राम सोना, 4 किलो चांदी और कई बहुमूल्य स्टोन हैं. उनके तीन बच्चे हैं, जिनका नाम अयन्ना सिंह, आदित्य सिंह और अरिहंत सिंह है. उनकी पुत्री अयन्ना सिंह के पास 335 ग्राम गोल्ड, पुत्र आदित्य सिंह के पास 185 ग्राम और पुत्र अरिहंत सिंह के पास 150 ग्राम गोल्ड है.

छपरा में दोनों के बीच मुकाबला: बता दें कि सारण लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से है. सारण की जंग काफी दिलचस्प रही है. 2009 में इस सीट पर लालू यादव ने कब्जा किया था और रूडी को हराया था. वहीं 2014 में आरजेडी ने इस सीट से राबड़ी देवी को खड़ा किया था, लेकिन राजीव प्रताप रूडी ने उन्हें हरा दिया. 2019 में रूडी एक बार फिर से जीते, उन्होंने लालू यादव के समधी चंद्रिका राय को हराया था.

ये भी पढ़ें:

सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य ने किया नामांकन, पिता लालू और भाई तेजस्वी समेत पूरा परिवार साथ - Rohini Acharya Nomination

पप्पू यादव से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी, गाड़ी-जेवर का शौक, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक - pappu yadav ASSETS

बिहार कैडर के 16 IPS ने नहीं दिया संपत्ति का ब्यौरा, एक्शन ले सकता है गृह विभाग - declaration of Property Details

छपरा: सारण लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर दोनों गठबंधन के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर लिया है. सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने नामांकन के वक्त जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसके हिसाब से वह करोड़पति हैं और 20 लाख रुपया लेकर मैदान में उतरी हैं. नामांकन के समय दिए गए शपथ पत्र में रोहिणी ने कहा है कि उनके पास इन हैंड 20 लाख, जबकि पति समरेश सिंह के पास 10लाख रुपए हैं.

रोहिणी आचार्या की संपत्ति
रोहिणी आचार्या की संपत्ति का ब्योरा

रोहिणी आचार्य की संपत्ति: रोहिणी ने पांच सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी उम्र 44 वर्ष है. उनके पास दो करोड़ 99 लाख 55 हजार 925 रुपए की कुल संपत्ति है. वहीं उनके पति के पास 6 करोड़ 92 लाख 40 हजार 438 रुपए की संपत्ति है. रोहिणी पर किसी बैंक का लोन नहीं है, जबकि पति समरेश सिंह एचडीएफसी बैंक से लोन ले चुके हैं. रोहिणी ने अपनी आमदनी का स्रोत किराया से बताया है.

रोहिणी आचार्या की संपत्ति का ब्योरा
रोहिणी आचार्या की संपत्ति का ब्योरा

अचल संपत्ति का ब्योरा: रोहिणी आचार्य के पास 495 ग्राम सोना, 5.50 कि लो ग्राम सिल्वर और कई बहुमूल्य स्टोन है. वहीं उनके पति समरेश सिंह के पास 390 ग्राम सोना, 4 किलो चांदी और कई बहुमूल्य स्टोन हैं. उनके तीन बच्चे हैं, जिनका नाम अयन्ना सिंह, आदित्य सिंह और अरिहंत सिंह है. उनकी पुत्री अयन्ना सिंह के पास 335 ग्राम गोल्ड, पुत्र आदित्य सिंह के पास 185 ग्राम और पुत्र अरिहंत सिंह के पास 150 ग्राम गोल्ड है.

छपरा में दोनों के बीच मुकाबला: बता दें कि सारण लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से है. सारण की जंग काफी दिलचस्प रही है. 2009 में इस सीट पर लालू यादव ने कब्जा किया था और रूडी को हराया था. वहीं 2014 में आरजेडी ने इस सीट से राबड़ी देवी को खड़ा किया था, लेकिन राजीव प्रताप रूडी ने उन्हें हरा दिया. 2019 में रूडी एक बार फिर से जीते, उन्होंने लालू यादव के समधी चंद्रिका राय को हराया था.

ये भी पढ़ें:

सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य ने किया नामांकन, पिता लालू और भाई तेजस्वी समेत पूरा परिवार साथ - Rohini Acharya Nomination

पप्पू यादव से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी, गाड़ी-जेवर का शौक, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक - pappu yadav ASSETS

बिहार कैडर के 16 IPS ने नहीं दिया संपत्ति का ब्यौरा, एक्शन ले सकता है गृह विभाग - declaration of Property Details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.