बेतियाः 'वाल्मीकिनगर की जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकी है', आरजेडी कैंडिडेट दीपक यादव ने वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से नामांकन के बाद जीत का दावा किया और कहा कि इस बार किसी सिंबल के लिए नहीं बल्कि वाल्मीकिनगर में बदलाव के लिए लोग वोट करेंगे.
'सांसद को पहचानते तक नहीं हैं लोग': दीपक यादव ने कहा कि "वाल्मीकिनगर में पिछले कई सालों से विकास के कोई काम नहीं हुए हैं.न रोड बने हैं, न नालियां बनी हैं, न स्कूल-कॉलेज बने हैं, अस्पताल का नामोनिशान नहीं है. इलाके के सांसद चुनाव जीतने के बाद ऐसे गायब रहते हैं कि यहां की जनता उन्हें जानती-पहचानती तक नहीं है."
'बदलाव के लिए वोट करेंगे वाल्मीकिनगर के लोग': दीपक यादव ने कहा कि "वाल्मीकिनगर के लोगों ने तय कर लिया है और इस बार किसी सिंबल के लिए बल्कि बदलाव के लिए वाल्मीकिनगर की जनता वोट करेगी. यहां से मैं दीपक यादव चुनाव नहीं लड़ रहा हूं बल्कि इलाके के 18 लाख से ज्यादा मतदाता चुनाव लड़ रहे हैं."
सादगी से किया नामांकनः इससे पहले दीपक यादव ने बड़े ही सादगी भरे अंदाज में अपना नामांकन किया. दीपक यादव के नामांकन के तीन प्रस्तावकों में थारू महासंघ के नेता दीप नारायण काजी, कांग्रेस के बड़े नेता रंजीत राव और तीसरे प्रस्तावक अनिल तिवारी रहे.
पहले बीजेपी में थे दीपक यादवः बगहा के तिरुपति शुगर मिल के एमडी दीपक यादव चुनाव से पहले बीजेपी में थे और बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थ, लेकिन NDA में सीट बंटवारे में वाल्मीकिनगर सीट जेडीयू के खाते में चले जाने के बाद दीपक यादव ने बीजेपी से इस्तीफा देकर आरजेडी ज्वाइन कर ली थी. आरजेडी ने दीपक यादव को अपना कैंडिडेट भी बना दिया.
छठे चरण में है वाल्मीकिनगर में वोटिंगः वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. प्रदेश की अधिकतर सीटों की तरह वाल्मीकिनगर में भी NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA की ओर से जेडीयू के मौजूदा सांसद सुनील कुशवाहा फिर से चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ेंः'पीएम मोदी के विजन पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव', बोले वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुशवाहा