ETV Bharat / state

अब RJD पर जमीन के बदले टिकट बांटने का आरोप, JDU ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिखाए सबूत - Land for Ticket in election - LAND FOR TICKET IN ELECTION

Land for Ticket: लोकसभा चुनाव में जदयू ने महागठबंधन की एक सीट का उदाहरण देते हुए तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह रेलवे की नौकरियों के लिए जमीन लिखाई गई, उसी तरह लोकसभा के टिकट के लिए भी गोरखधंधा किया गया. पढ़ें पूरी खबर

जदयू का RJD पर टिकट बांटने का आरोप
जदयू का RJD पर टिकट बांटने का आरोप
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 15, 2024, 10:27 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 10:36 PM IST

पटना में जदयू ने आरजेडी पर लगाया आरोप

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू ने आरजेडी पर बड़ा आरोप लगाया है. जदयू ने का कहना है कि लालू यादव ने जिस तरह से जमीन के बदले रेलवे में नौकरियां दी, उसी तरह से इस लोकसभा चुनाव 2024 में जमीन के बदले टिकट दिए जा रहे हैं. सोमवार को पटना के जेडीयू दफ्तर में जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, अरविंद निषाद और अंजुम आरा ने सबूत के तौर पर तेजस्वी यादव के साथ सुमन महासेठ की तस्वीर दिखाते हुए लगाया है.

जदयू का RJD पर टिकट बांटने का आरोप: जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि पहले नौकरी देकर भूमि ले गई, अब इस लोकसभा चुनाव में भूमि लेकर चुनाव का टिकट दिए जा रहे हैं. उन्होंने सुमन महासेठ के साथ तेजस्वी यादव की एक तस्वीर भी जारी की है. इस तस्वीर को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा प्रमाण तेजस्वी यादव की तस्वीर है. यह कोई नई बात नहीं है. पॉलिटिक्स उनके लिए सेवा का माध्यम नहीं रहा, बल्कि धन उगाही का स्रोत रहा है.

राजद ने पैसा लेकर झंझारपुर सीट वीआईपी को दी: निहोरा यादव ने कहा कि पार्टी के द्वारा एक टिकट झंझारपुर में दी गई. गुलाब यादव को चुनाव का टिकट दिया गया. गुलाब यादव क्षेत्र में घूमने भी लगे. लेकिन प्रतियोगिता बढ़नी शुरू हो गई कि गुलाब यादव से बढ़कर डाक बोलने वाला व्यक्ति मिला और उस व्यक्ति को वीआईपी का टिकट दे दिया गया. नोहरा यादव ने कहा क्या तेजस्वी यादव यह बता सकते हैं कि वाल्मीकि नगर में किसे टिकट दी गई है? दीपक यादव कौन है? ये अमीर लोग हैं. उनकी तलाश में लगे रहते हैं और रुपये लेकर टिकट देते हैं.

"जब लालू यादव रेलमंत्री थे तब नौकरी के बदले जमीन लेते थे. अब उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव का टिकट देने के बदले जमीन ले रहे हैं. तेजस्वी यादव का एक फोटो दिखाकर टिकट के बदले जमीन लेने का आरोप लगाया. RJD पहले बड़े-बड़े लोगों की तलाश करती है. फिर जो ज्यादा पैसे देता है या जमीन देता है, उन्ही को चुनाव लड़ने के लिए टिकट देती है."-निहोरा प्रसाद यादव, प्रवक्ता, जेडीयू

अब गरीब का बेटा नहीं कर पाएगा राजनीति: जेडीयू प्रदेश प्रवक्ता ने तेजस्वी और आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दीपक यादव बगहा चीनी मिल के मालिक हैं और उनके कई कारखाने हैं. राजनीति में जो धारा लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने चलाया है तो शायद ही कोई गरीब का बेटा राजनीति कर पाएगा. जो पैसा देगा वह चुनाव लड़ेगा. राजद के कार्यकर्ता उपेक्षित हैं और गुस्से में है.

राजद के लोग और कैंडिडेट हो जाए सावधान: उन्होंने कहा कि राजद के लिए काम करने वाले तमाम लोग कह रहे हैं कि राजनीति करना अब बेकार हो रहा है. निहोरा यादव ने कहा कि मैं बिहार के लोगों के सामने यह बात रखना चाहता हूं कि राजद के लोगों और कैंडिडेट से सावधान हो जाए. पैसे लेकर टिकट दे रहे हैं. जितने के बाद क्या करेंगे.

ये भी पढ़ें

'सरकार में रहते तेजस्वी ने अपने विभाग में कितनी नौकरी दी?' सम्राट चौधरी ने रोजगार पर घेरा - lok sabha election 2024

'मछली-सूअर या हाथी-घोड़ा खाओ', राजनाथ के बयान पर बोले तेजस्वी- 'मोदी जी को खुश करने के लिए बोलते हैं ऐसा' - Lok Sabha Election 2024

पटना में जदयू ने आरजेडी पर लगाया आरोप

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू ने आरजेडी पर बड़ा आरोप लगाया है. जदयू ने का कहना है कि लालू यादव ने जिस तरह से जमीन के बदले रेलवे में नौकरियां दी, उसी तरह से इस लोकसभा चुनाव 2024 में जमीन के बदले टिकट दिए जा रहे हैं. सोमवार को पटना के जेडीयू दफ्तर में जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, अरविंद निषाद और अंजुम आरा ने सबूत के तौर पर तेजस्वी यादव के साथ सुमन महासेठ की तस्वीर दिखाते हुए लगाया है.

जदयू का RJD पर टिकट बांटने का आरोप: जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि पहले नौकरी देकर भूमि ले गई, अब इस लोकसभा चुनाव में भूमि लेकर चुनाव का टिकट दिए जा रहे हैं. उन्होंने सुमन महासेठ के साथ तेजस्वी यादव की एक तस्वीर भी जारी की है. इस तस्वीर को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा प्रमाण तेजस्वी यादव की तस्वीर है. यह कोई नई बात नहीं है. पॉलिटिक्स उनके लिए सेवा का माध्यम नहीं रहा, बल्कि धन उगाही का स्रोत रहा है.

राजद ने पैसा लेकर झंझारपुर सीट वीआईपी को दी: निहोरा यादव ने कहा कि पार्टी के द्वारा एक टिकट झंझारपुर में दी गई. गुलाब यादव को चुनाव का टिकट दिया गया. गुलाब यादव क्षेत्र में घूमने भी लगे. लेकिन प्रतियोगिता बढ़नी शुरू हो गई कि गुलाब यादव से बढ़कर डाक बोलने वाला व्यक्ति मिला और उस व्यक्ति को वीआईपी का टिकट दे दिया गया. नोहरा यादव ने कहा क्या तेजस्वी यादव यह बता सकते हैं कि वाल्मीकि नगर में किसे टिकट दी गई है? दीपक यादव कौन है? ये अमीर लोग हैं. उनकी तलाश में लगे रहते हैं और रुपये लेकर टिकट देते हैं.

"जब लालू यादव रेलमंत्री थे तब नौकरी के बदले जमीन लेते थे. अब उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव का टिकट देने के बदले जमीन ले रहे हैं. तेजस्वी यादव का एक फोटो दिखाकर टिकट के बदले जमीन लेने का आरोप लगाया. RJD पहले बड़े-बड़े लोगों की तलाश करती है. फिर जो ज्यादा पैसे देता है या जमीन देता है, उन्ही को चुनाव लड़ने के लिए टिकट देती है."-निहोरा प्रसाद यादव, प्रवक्ता, जेडीयू

अब गरीब का बेटा नहीं कर पाएगा राजनीति: जेडीयू प्रदेश प्रवक्ता ने तेजस्वी और आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दीपक यादव बगहा चीनी मिल के मालिक हैं और उनके कई कारखाने हैं. राजनीति में जो धारा लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने चलाया है तो शायद ही कोई गरीब का बेटा राजनीति कर पाएगा. जो पैसा देगा वह चुनाव लड़ेगा. राजद के कार्यकर्ता उपेक्षित हैं और गुस्से में है.

राजद के लोग और कैंडिडेट हो जाए सावधान: उन्होंने कहा कि राजद के लिए काम करने वाले तमाम लोग कह रहे हैं कि राजनीति करना अब बेकार हो रहा है. निहोरा यादव ने कहा कि मैं बिहार के लोगों के सामने यह बात रखना चाहता हूं कि राजद के लोगों और कैंडिडेट से सावधान हो जाए. पैसे लेकर टिकट दे रहे हैं. जितने के बाद क्या करेंगे.

ये भी पढ़ें

'सरकार में रहते तेजस्वी ने अपने विभाग में कितनी नौकरी दी?' सम्राट चौधरी ने रोजगार पर घेरा - lok sabha election 2024

'मछली-सूअर या हाथी-घोड़ा खाओ', राजनाथ के बयान पर बोले तेजस्वी- 'मोदी जी को खुश करने के लिए बोलते हैं ऐसा' - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 15, 2024, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.