ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव परिणाम : मारवाड़ में भाजपा को झटका, जाट बाहुल्य इलाकों में नहीं मिला समर्थन - Lok Sabha Election 2024 result

राजस्थान में लोकसभा की सभी सीटों के परिणाम आ चुके हैं. पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कब्जा किया था, लेकिन इस बार बीजेपी केवल 14 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. मारवाड़ में भी बीजेपी को 2 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. इसका बड़ा कारण जाटों की नाराजगी को माना जा रहा है.

मारवाड़ में भाजपा को बड़ा झटका
मारवाड़ में भाजपा को बड़ा झटका (ETV Bharat GFX Team)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 6:56 PM IST

जोधपुर. लोकसभा चुनाव के नतीजों में मारवाड़ क्षेत्र में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. मारवाड़ की जोधपुर, पाली, जालौर, बाड़मेर-जैसलमेर और नागौर लोकसभा सीटों में से इस बार दो सीटों का नुकसान हुआ है. पिछली बार नागौर से हनुमान बेनीवाल एनडीए के साथ उतरे थे. इस बार वे कांग्रेस के गठबंधन से चुनाव लड़कर जीते हैं. बाड़मेर और नागौर में भाजपा की हार को जाट बाहुल्य इलाके में पार्टी की बड़ी हार के रूप में देखा जा रहा है. जोधपुर, पाली और जालौर सिरोही सीट पर भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है.

जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पाली से पीपी चौधरी की जीत का अंतर पहले से कम हुआ है, जो बताता है कि जनता में कहीं न कहीं नाराजगी और उत्साह में कमी थी, लेकिन दूसरी ओर जालौर-सिरोही से देवजी पटेल का टिकट काट कर नए चेहरे के रूप में भाजपा ने एक सामान्य कार्यकर्ता को चुनाव में उतारा, जिनके समाने कांग्रेस ने वैभव गहलोत को टिकट दिया. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पूरा जोर लगाया फिर भी जनता ने लुंबाराम को जीत का आशार्वाद दिया.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में NDA के क्लीन स्वीप पर ब्रेक, लोकसभा के रण में 'पंजे' ने दिखाया दम - Lok Sabha Election Results 2024

जाटों ने किया पार्टी से किनारा : विधानसभा चुनावों की तरह लोकसभा चुनाव में भी जाटों ने मारवाड़ में भाजपा से दूरी बनाए रखी. बाड़मेर सीट इसका उदहारण है, जहां पर रविंद्र सिंह भाटी के निर्दलीय उतरने के बाद जाटों ने भाजपा के कैलाश चौधरी की बजाय कांग्रेस के उमेदाराम के पक्ष में एक तरफा वोटिंग कर जवाब दिया. इसी तरह से नागौर में चुनाव से पहले भाजपा ज्वाइन करने वाली ज्योति मिर्धा को भी स्वीकार नहीं किया. विधानसभा चुनाव के बाद ज्योति मिर्धा को लोकसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा. इसी तरह से जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत को जाटों ने पिछली बार की तरह बंपर वोट नहीं दिया. इससे शेखावत की जीत का अंतर कम हो गया. पाली से चुनाव जीते पीपी चौधरी के साथ भी यही हुआ, उनको ओसियां, भोपालगढ़ और बिलाड़ा क्षेत्र के जाटों ने पिछली बार की तरह वोट नहीं दिया, जिसके चलते उनकी जीत का अंतर घट गया.

कहां कौन कितने से जीता

  1. जालौर-सिरोही सीट से भाजपा के लूंबाराम ने कांग्रेस के वैभव गहलोत को 2,01,543 मतों से शिकस्त दी.
  2. नागौर से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने भाजपा की ज्योति मिर्धा को 41,156 मतों से हराया.
  3. बाड़मेर से कांग्रेस के ​उमेदाराम बेनीवाल ने निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी को 1,17,257 मतों से हराया. भाजपा के कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर रहे.
  4. जोधपुर से भाजपा गजेद्र सिंह ने कांग्रेस के करणसिंह उचियारडा को 1,14,750 मतों से हराया.
  5. पाली से भाजपा के पीपी चौधरी ने कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को 2,44,814 मतों से हराया.

जोधपुर. लोकसभा चुनाव के नतीजों में मारवाड़ क्षेत्र में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. मारवाड़ की जोधपुर, पाली, जालौर, बाड़मेर-जैसलमेर और नागौर लोकसभा सीटों में से इस बार दो सीटों का नुकसान हुआ है. पिछली बार नागौर से हनुमान बेनीवाल एनडीए के साथ उतरे थे. इस बार वे कांग्रेस के गठबंधन से चुनाव लड़कर जीते हैं. बाड़मेर और नागौर में भाजपा की हार को जाट बाहुल्य इलाके में पार्टी की बड़ी हार के रूप में देखा जा रहा है. जोधपुर, पाली और जालौर सिरोही सीट पर भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है.

जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पाली से पीपी चौधरी की जीत का अंतर पहले से कम हुआ है, जो बताता है कि जनता में कहीं न कहीं नाराजगी और उत्साह में कमी थी, लेकिन दूसरी ओर जालौर-सिरोही से देवजी पटेल का टिकट काट कर नए चेहरे के रूप में भाजपा ने एक सामान्य कार्यकर्ता को चुनाव में उतारा, जिनके समाने कांग्रेस ने वैभव गहलोत को टिकट दिया. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पूरा जोर लगाया फिर भी जनता ने लुंबाराम को जीत का आशार्वाद दिया.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में NDA के क्लीन स्वीप पर ब्रेक, लोकसभा के रण में 'पंजे' ने दिखाया दम - Lok Sabha Election Results 2024

जाटों ने किया पार्टी से किनारा : विधानसभा चुनावों की तरह लोकसभा चुनाव में भी जाटों ने मारवाड़ में भाजपा से दूरी बनाए रखी. बाड़मेर सीट इसका उदहारण है, जहां पर रविंद्र सिंह भाटी के निर्दलीय उतरने के बाद जाटों ने भाजपा के कैलाश चौधरी की बजाय कांग्रेस के उमेदाराम के पक्ष में एक तरफा वोटिंग कर जवाब दिया. इसी तरह से नागौर में चुनाव से पहले भाजपा ज्वाइन करने वाली ज्योति मिर्धा को भी स्वीकार नहीं किया. विधानसभा चुनाव के बाद ज्योति मिर्धा को लोकसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा. इसी तरह से जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत को जाटों ने पिछली बार की तरह बंपर वोट नहीं दिया. इससे शेखावत की जीत का अंतर कम हो गया. पाली से चुनाव जीते पीपी चौधरी के साथ भी यही हुआ, उनको ओसियां, भोपालगढ़ और बिलाड़ा क्षेत्र के जाटों ने पिछली बार की तरह वोट नहीं दिया, जिसके चलते उनकी जीत का अंतर घट गया.

कहां कौन कितने से जीता

  1. जालौर-सिरोही सीट से भाजपा के लूंबाराम ने कांग्रेस के वैभव गहलोत को 2,01,543 मतों से शिकस्त दी.
  2. नागौर से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने भाजपा की ज्योति मिर्धा को 41,156 मतों से हराया.
  3. बाड़मेर से कांग्रेस के ​उमेदाराम बेनीवाल ने निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी को 1,17,257 मतों से हराया. भाजपा के कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर रहे.
  4. जोधपुर से भाजपा गजेद्र सिंह ने कांग्रेस के करणसिंह उचियारडा को 1,14,750 मतों से हराया.
  5. पाली से भाजपा के पीपी चौधरी ने कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को 2,44,814 मतों से हराया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.