ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में राजपूत समाज के लिए भाजपा और कांग्रेस से 5-5 सीट पर प्रतिनिधित्व देने की मांग - चुनाव में प्रतिनिधित्व की मांग

राजपूत समाज ने लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व की मांग की है. समाज की एक बैठक में प्रतिनिधियों ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा 5-5 सीटों पर प्रतिनि​धित्व दे.

Rajput Samaj demands tickets
राजपूत उम्मीदवार बनाने की मांग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 5:20 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 7:11 PM IST

राजपूत समाज को लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व की मांग

भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव में राजपूत समाज को भाजपा व कांग्रेस द्वारा उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग को लेकर शुक्रवार को कुंभा ट्रस्ट परिसर में बैठक आयोजित की. बैठक के बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि प्रमुख राजनीतिक दल राजपूत समाज को नेगलेक्ट कर रहा है. जबकि राजपूत समाज हमेशा भाजपा को सहयोग करता रहा है. भाजपा जब जीरो पर थी और आज हीरो है, तब भी राजपूत समाज हमेशा भाजपा के साथ रहा है. मगर हम भाजपा व कांग्रेस से प्रदेश में पांच-पांच सीटों पर राजपूत उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं.

कुंभा ट्रस्ट के अध्यक्ष मणिराज सिह ने कहा कि आज कुंभा ट्रस्ट परिसर में राजपूत समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान हमने लोकसभा चुनाव में उचित प्रतिनिधित्व देने को लेकर चर्चा की. प्रदेश में जिस तरह भाजपा व कांग्रेस राजनीति की ओर से राजपूत समाज के प्रतिनिधित्व को कमजोर व खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, उसको लेकर बैठक आयोजित हुई है.

पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राजपूत समाज नाराज, कहा 90 प्रतिशत राजपूतों ने भाजपा को किया वोट, मंत्री केवल 3 बनाए

पिछले दो बार में हुए विधानसभा चुनाव (2018 व 2023) में भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा सीटों में एक भी सीट पर राजपूत समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिया था. जबकि जिले की हर विधानसभा सीट पर राजपूत समाज के द्वारा मजबूत दावेदारी रखी गई थी. भाजपा ने हमें प्रतिनिधित्व नहीं दिया था, फिर भी राजपूत समाज ने भाजपा के समर्थन में मतदान किया था. जनसंघ के जमाने से भारतीय जनता पार्टी का आज तक के दौर में राजपूत समाज का पार्टी को खूब सहयोग किया. जब भाजपा जीरो पर थी, आज हीरो पार्टी तक राजपूत समाज का काफी योगदान रहा. राजपूत समाज को प्रदेश भर में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: रावणा राजपूत समाज ने भाजपा-कांग्रेस से मांगे टिकट, कहा-टिकट नहीं मिले, तो उतारेंगे निर्दलीय प्रत्याशी

उन्होंने कहा कि ऐसे में हम चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव में स्थानीय व्यक्ति को भाजपा का उम्मीदवार बनाया जाए. भाजपा व कांग्रेस जो अच्छा उम्मीदवार हो, उसको टिकट दें. हम किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं कर रहे हैं. प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस से हमने पांच-पांच सीटों पर प्रतिनिधित्व की मांग की है. मेवाड़ क्षेत्र में दो लोकसभा सीट पर राजपूत को प्रतिनिधित्व दिया जाए.

राजपूत समाज को लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व की मांग

भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव में राजपूत समाज को भाजपा व कांग्रेस द्वारा उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग को लेकर शुक्रवार को कुंभा ट्रस्ट परिसर में बैठक आयोजित की. बैठक के बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि प्रमुख राजनीतिक दल राजपूत समाज को नेगलेक्ट कर रहा है. जबकि राजपूत समाज हमेशा भाजपा को सहयोग करता रहा है. भाजपा जब जीरो पर थी और आज हीरो है, तब भी राजपूत समाज हमेशा भाजपा के साथ रहा है. मगर हम भाजपा व कांग्रेस से प्रदेश में पांच-पांच सीटों पर राजपूत उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं.

कुंभा ट्रस्ट के अध्यक्ष मणिराज सिह ने कहा कि आज कुंभा ट्रस्ट परिसर में राजपूत समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान हमने लोकसभा चुनाव में उचित प्रतिनिधित्व देने को लेकर चर्चा की. प्रदेश में जिस तरह भाजपा व कांग्रेस राजनीति की ओर से राजपूत समाज के प्रतिनिधित्व को कमजोर व खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, उसको लेकर बैठक आयोजित हुई है.

पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राजपूत समाज नाराज, कहा 90 प्रतिशत राजपूतों ने भाजपा को किया वोट, मंत्री केवल 3 बनाए

पिछले दो बार में हुए विधानसभा चुनाव (2018 व 2023) में भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा सीटों में एक भी सीट पर राजपूत समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिया था. जबकि जिले की हर विधानसभा सीट पर राजपूत समाज के द्वारा मजबूत दावेदारी रखी गई थी. भाजपा ने हमें प्रतिनिधित्व नहीं दिया था, फिर भी राजपूत समाज ने भाजपा के समर्थन में मतदान किया था. जनसंघ के जमाने से भारतीय जनता पार्टी का आज तक के दौर में राजपूत समाज का पार्टी को खूब सहयोग किया. जब भाजपा जीरो पर थी, आज हीरो पार्टी तक राजपूत समाज का काफी योगदान रहा. राजपूत समाज को प्रदेश भर में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: रावणा राजपूत समाज ने भाजपा-कांग्रेस से मांगे टिकट, कहा-टिकट नहीं मिले, तो उतारेंगे निर्दलीय प्रत्याशी

उन्होंने कहा कि ऐसे में हम चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव में स्थानीय व्यक्ति को भाजपा का उम्मीदवार बनाया जाए. भाजपा व कांग्रेस जो अच्छा उम्मीदवार हो, उसको टिकट दें. हम किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं कर रहे हैं. प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस से हमने पांच-पांच सीटों पर प्रतिनिधित्व की मांग की है. मेवाड़ क्षेत्र में दो लोकसभा सीट पर राजपूत को प्रतिनिधित्व दिया जाए.

Last Updated : Feb 16, 2024, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.