छपरा: सारण से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने बूथ कैप्चरिंग का गंभीर आरोप लगाया है.अमनौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 12, 13 ,14 को लेकर निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बूथ कैप्चरिंग जैसे आरोप लगाए हैं. इसके बाद प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू की है.
रूडी ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप: राजीव प्रताप रूडी ने राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अपनी हार से ये लोग घबरा गए हैं और वह लगातार इस तरह की हरकतें कर रही है. अब तो वह सभी को डरा धमकाकर यह काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वह लोग (आरजेडी) खिलते हुए कमल के प्रभाव से काफी हतोत्साहित हैं और जो मामला हाईकोर्ट में गया है उसके बाद तो उनकी स्थिति और भी खराब हो गई है. इसलिए वे लोग लगातार इस तरह की हरकत कर रहे हैं ताकि अपनी मनोभावना को छुपाया सके.
"लालू जी कभी छपरा में नहीं रहे हैं. एक आध दिन आ गए तो आ गए और ना ही उनके परिवार के सदस्य छपरा में रहे हैं और ना ही जो अभी उम्मीदवार हैं वो छपरा में रहे हैं. ना तो तेजस्वी छपरा में रहे हैं. इस बार लालू जी को लंबे समय तक छपरा में रहना पड़ा. उन्हें एसी की दिक्कत नहीं हुई होगी लेकिन अस्पताल की जरूरत पड़ने पर हमलोग सिंगापुर पहुंचा देंगे."- राजीव प्रताप रूडी, सारण सांसद
लालू-तेजस्वी पर साधा निशाना: गौरतलब है कि सारण लोकसभा क्षेत्र में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी और रोहिणी आचार्य के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. वहीं राजीव प्रताप रूडी ने एक बार फिर कहा है कि हम जीत की ओर अग्रसर हैं, हमारे प्रतिद्वंदी टिक नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि मैंने लालू प्रसाद यादव से लड़ाई की उसके बाद राबड़ी देवी से लड़ाई हुई और अब रोहिणी आचार्य मेरे सामने प्रतिद्वंदी के रूप में है.
इसे भी पढ़ें-