छपरा: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी अपने रोड शो के दौरान भड़क गए. दरअसल हुआ यूं कि मीडिया कर्मियों ने उनसे रोहिणी को लेकर सवाल पूछा जिसपर उन्होंने कहा कि जो दो दिन पहले राजनीति में आया है, उसके बारे में उनसे क्यों सवाल पूछा जा रहा है. वहीं लोगों द्वार क्षेत्र का विकास नहीं करने के आरोप पर भी वह आक्रोशित हो गए.
![Rajiv Pratap Rudy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-05-2024/21447891_pp.jpg)
रोहिणी के सवाल पर भड़के सारण सांसद: राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी आचार्य के सवाल पर कहा कि जो आदमी दो-चार दिन पहले यहां आया हो, उसके सवाल मुझसे क्यों पूछते हैं? मुझसे क्यों नहीं पूछते कि उनके प्रति कितने सवाल हैं. जो दो-चार दिन पहले आया है, जिसको यहां के दो-चार गांव का नाम भी नहीं पता हो, लालू यादव की बेटी ना हो तो यहां कोई पहचान नहीं, उसके बारे में मुझसे पूछते हैं कि आपको क्या कहना है?
क्षेत्र की उपेक्षा के आरोप पर क्या कहा?: वहीं पत्रकारों ने जब राजीव प्रताप रूडी से सवाल किया कि लोगों द्वारा उनपर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लग रहा है, जिसपर वह झुंझला गए. उन्होंने पत्रकार से कहा कि आप छपरा के पत्रकार है ही नहीं, अगर आप इस क्षेत्र के पत्रकार होते तो ऐसी सवाल पूछते ही नहीं.
![Rajiv Pratap Rudy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-05-2024/21447891_oaoaoa.jpg)
पीएम मोदी के आगमन पर जताई खुशी: उन्होंने कहा कि जनता की खुशी देख कर बहुत उत्साहित हैं. दो दिनों के अंदर जब पीएम मोदी छपरा आएंगे, तो उनके स्वागत में ऐसा जनसैलाब उमड़ेगा कि भारत के इतिहास में कभी नहीं देखा गया है. विपक्ष का काम है आरोप लगाना, वह आरोप ही लगाएंगे. बता दें कि उनके रोड शो के दौरान काफी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान ढ़ोल, नगाड़ों के साथ रूडी खुली जीप में हाथ में भाजपा का झड़ा लेकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे.
"पीएम मोदी छपरा आ रहे हैं. जनता की खुशी देखने को मिल रही है. पीएम के स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ेगा और छपरा की जनता एक बार फिर एनडीए का साथ देगी. विपक्ष का काम ही आरोप लगाना है. जनता सबको जवाब देगी."- राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी कैंडिडेट, सारण लोकसभा सीट
ये भी पढ़ें: