जमुईः लोकसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन संपन्न हो चुका है और पहले चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है. पीएम नरेंद्र मोदी भी बिहार में NDA के चुनावी अभियान का आगाज 4 अप्रैल को जमुई से करने जा रहे हैं, जहां पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं वहीं प्रशासन ने ट्रैफिक रूट चार्ट भी जारी कर दिया है.
4 अप्रैल के लिए जमुई का ट्रैफिक रूट चार्टः पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने जो ट्रैफिक रूट चार्ट जारी किया है उसके अनुसार पटना से देवघर जाने के लिएः सिकंदरा से जमुई के महिसौड़ी चौक के रास्ते झाझा होते हुए जाने की व्यवस्था की गयी है वहीं जमुई से देवघर जाने के लिए मलयपुर गिद्धौर के रास्ते झाझा होते हुए जाने की व्यवस्था.
सभास्थल में पहुंचने के लिए बनाए गये खास रूट: पटना-सिकंदरा से सभास्थल के लिए चौडीहा मोड़ से खैरा होते हुए पहुंच सकते हैं. खैरा ग्राउंड में पार्किंग व्यवस्था. जमुई से सभास्थल की ओर जानेवाली गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था सोनो मोड़ से 200 मीटर पीछे एचपीसीएल पेट्रोल पंप के पास की गयी है. सोनो से सभास्थल की ओर जानेवाली गाड़ियों के लिए नरियाना पुल के पूरब छोर पर व्यवस्था की गयी है.
बिना अनुमति के सभास्थल तक जाने की इजाजत नहींः बिना अधिकृत अनुमति या पास के कार्यक्रम स्थल तक किसी भी गाड़ी को जाने की इजाजत नहीं. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.सोनो मोड़ से खैरा मोड़ की ओर जाने वाली गाड़ियां सुबह 8 बजे से संध्या 6 बजे तक नरियाना पुल के पश्चिमी छोर पर रोक दी जाएंगी.
NDA प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में पीएम की चुनावी रैलीः पीएम नरेंद्र मोदी जमुई लोकसभा सीट से NDA के बैनर तले चुनाव लड़ रहे एलजेपीआर के प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में चुनावी रैली के साथ ही बिहार में NDA के चुनावी अभियान का आगाज करेंगे. पीएम की इस रैली का आयोजन जिले के खैरा प्रखंड के बल्लोपुर नरियाना में किया गया है.
पीएम के मंच पर नीतीश सहित कई नेता रहेंगे मौजूदः बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की इस रैली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी और जेडीयू के कई दिग्गज नेता भी मंच साझा करेंगे और जनता के बीच अपनी बात रखेंगे. वहीं पीएम की रैली की तैयारियों को लेकर एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान सहित NDA के कई नेता जमुई में कैंप कर रहे हैं.
पहले चरण में 4 सीटों पर चुनावः बता दें कि लोकसभा के पहले चरण में होनेवाले चुनाव में बिहार की 4 लोकसभा सीटें शामिल हैं. बिहार की जिन 4 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे वे सीट हैं- जमुई, नवादा, औरंगाबाद और गया. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन खत्म हो चुका है और चारों सीटों पर चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है.