ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 में एक और पार्टी की एंट्री, भारतीय जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक ने तीन सीटों से उतारे उम्मीदवार - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BHARTIYA JAN KRANTI DAL DEMOCRATIC: 2024 के लोकसभा चुनाव की जंग जारी है और तीन चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. इस बीच बिहार में एक और दल ने एंट्री मारी है. भारतीय जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक नाम की पार्टी ने तीन सीटों से अपने उम्मीदवार भी तय कर दिए हैं, पढ़िये पूरी खबर,

भारतीय जनक्रांति दल ( डेमोक्रेटिक)
भारतीय जनक्रांति दल ( डेमोक्रेटिक) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 7:26 PM IST

भारतीय जनक्रांति दल ( डेमोक्रेटिक) (ETV Bharat)

पटनाःलोकसभा चुनाव के तीन चरणों की वोटिंग के बाद बिहार में एक और पार्टी ने चुनाव लड़ने का एलान किया है. हिंदुत्व विचारधारा के साथ सियासत में अपनी पहचान बनाने के लक्ष्य से भारतीय जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक की एंट्री हुई है. पार्टी ने पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा सीट सहित 3 सीटों से चुनाव लड़ने का एलान किया है.

पटना साहिब और पाटलिपुत्र से प्रत्याशी तयः पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा ने पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवारों का एलान किया. उन्होंने बताया कि पटना साहिब से राकेश दत्त मिश्रा और पाटलिपुत्र से युवा नेता वसंत सिंह राजपूत को उम्मीदवार बनाया गया है.

"हमारी पार्टी हिंदुत्व विचारधारा के लिए जानी जाती है और इस विचारधारा पर चुनाव लड़ती है. हमारे उम्मीदवार का नामांकन भी रद्द किया जा रहा है अगर ऐसा फिर हुआ तो मैं भूख हड़ताल करूंगा. हमारी पार्टी जमीनी स्तर पर काम करती है और पूरी मजबूती के साथ पार्टी चुनावी मैदान में है." अजय वर्मा, अध्यक्ष, भारतीय जनक्रांति दल ( डेमोक्रेटिक)

'काम करने में विश्वास रखता हूंः' वहीं पाटलिपुत्र सीट से भारतीय जन क्रांति दल के उम्मीदवार युवा नेता वसंत सिंह राजपूत ने कहा कि "मैं एक आम आदमी हूं और हमेशा जनता के साथ रहता हूं. मैं जब भी जनता के बीच जाता हूं तो मुख्य समस्या बेरोजगारी है और सड़क की दिखती है. मैं धरातल पर काम करने पर विश्वास करता हूं और अन्य नेताओं की तरह भाषणबाजी नहीं करता हूं."

ये भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री मोदी के 'रोड शो' के मुकाबले तेजस्वी निकालेंगे 'जॉब शो', पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर भी उठाए सवाल - Tejashwi Yadav

ये भी पढ़ेंः'लैंड फॉर जॉब करने वाले जॉब शो की बात कर रहे हैं', तेजस्वी को संजय झा का जवाब - Lok Sabha Election 2024

भारतीय जनक्रांति दल ( डेमोक्रेटिक) (ETV Bharat)

पटनाःलोकसभा चुनाव के तीन चरणों की वोटिंग के बाद बिहार में एक और पार्टी ने चुनाव लड़ने का एलान किया है. हिंदुत्व विचारधारा के साथ सियासत में अपनी पहचान बनाने के लक्ष्य से भारतीय जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक की एंट्री हुई है. पार्टी ने पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा सीट सहित 3 सीटों से चुनाव लड़ने का एलान किया है.

पटना साहिब और पाटलिपुत्र से प्रत्याशी तयः पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा ने पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवारों का एलान किया. उन्होंने बताया कि पटना साहिब से राकेश दत्त मिश्रा और पाटलिपुत्र से युवा नेता वसंत सिंह राजपूत को उम्मीदवार बनाया गया है.

"हमारी पार्टी हिंदुत्व विचारधारा के लिए जानी जाती है और इस विचारधारा पर चुनाव लड़ती है. हमारे उम्मीदवार का नामांकन भी रद्द किया जा रहा है अगर ऐसा फिर हुआ तो मैं भूख हड़ताल करूंगा. हमारी पार्टी जमीनी स्तर पर काम करती है और पूरी मजबूती के साथ पार्टी चुनावी मैदान में है." अजय वर्मा, अध्यक्ष, भारतीय जनक्रांति दल ( डेमोक्रेटिक)

'काम करने में विश्वास रखता हूंः' वहीं पाटलिपुत्र सीट से भारतीय जन क्रांति दल के उम्मीदवार युवा नेता वसंत सिंह राजपूत ने कहा कि "मैं एक आम आदमी हूं और हमेशा जनता के साथ रहता हूं. मैं जब भी जनता के बीच जाता हूं तो मुख्य समस्या बेरोजगारी है और सड़क की दिखती है. मैं धरातल पर काम करने पर विश्वास करता हूं और अन्य नेताओं की तरह भाषणबाजी नहीं करता हूं."

ये भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री मोदी के 'रोड शो' के मुकाबले तेजस्वी निकालेंगे 'जॉब शो', पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर भी उठाए सवाल - Tejashwi Yadav

ये भी पढ़ेंः'लैंड फॉर जॉब करने वाले जॉब शो की बात कर रहे हैं', तेजस्वी को संजय झा का जवाब - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.