नूंह: लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है. इसी के साथ पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा. हरियाणा राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. वोटिंग को लेकर सभी वर्ग के मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. नूंह में युवाओं में लोकतंत्र के पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं बुजुर्ग भी इस मामले में पीछे नहीं हैं.
हरियाणा में 25 मई को मतदान: युवाओं से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं से जब बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि इस बार वो लोकतंत्र के पर्व का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 मई को लोकसभा के लिए वोटिंग होगी. इस बार वो उस व्यक्ति को मत देंगे जो उनके क्षेत्र का विकास करेगा. बेरोजगारी को दूर करेगा, महंगाई कम करेगा. इस बार मतदाता आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत सोच समझकर मतदान करने जा रहा है.
'पार्टी नहीं उम्मीदवार को देखकर देंगे वोट': खास बात ये है कि मतदान की तैयारी में जहां जिला प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है, वहीं आम आदमी भी अब उस तारीख का इंतजार कर रहे हैं. नूंह के लोगों का दावा है कि वो इस बार पूरी तरह से निडर व निष्पक्ष होकर लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. नूंह के ज्यादातर लोग इस बात से खफा नजर आए कि उनके क्षेत्र में अभी तक उनता विकास नहीं हुआ जितना होना चाहिए था. बता दें कि नूंह जिला गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के तहत आता हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख मतदाता चुनेंगे अपना सांसद, बढ़ी चुनावी हलचल
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: जानिए करनाल लोकसभा क्षेत्र में पब्लिक का क्या है मूड?