ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नायब सैनी का इंडिया गठबंधन पर प्रहार, कहा- भ्रष्टाचार में वे गोल्ड मेडल लाए हैं, केजरीवाल दें इस्तीफा - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok sabha election 2024: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने करनाल में पत्रकारों से बात करते हुए इंडी गठबंधन पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि "इंडिया गठबंधन में शामिल नेताओं ने बड़े बड़े घोटाले किए हैं, इनमे केजरीवाल भी शामिल हैं. केजरीवाल पर आरोप कोर्ट में सिद्ध हुए हैं अब उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए".

Lok sabha election 2024
नायब सैनी का विपक्ष पर प्रहार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 2, 2024, 5:44 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 6:17 PM IST

हरियाणा सीएम नायब सैनी का विपक्ष पर वार

करनाल: मुख्यमंत्री नायब सैनी आज करनाल में कर्ण कमल भाजपा कार्यालय पहुंचे. नायब सैनी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ करनाल विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने बात की.

इंडिया गठबंधन पर वार: सीएम नायब सिंह ने कहा कि "रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन के नेता ऐसे एकजुट हुए जैसे वे भ्रष्टाचार में गोल्ड मेडल लेकर आए हों. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल नेताओ ने बड़े बड़े घोटाले किए हैं".

केजरीवाल दें इस्तीफा: नायब सैनी ने कहा कि "अरविंद केजरीवाल पहले कहते थे कि अगर मेरे पर या मेरे मंत्री पर कोई आरोप आता है तो मैं त्यागपत्र दे दूंगा लेकिन अब वह तिहाड़ में रह रहे हैं लेकिन कहां है उनका त्यागपत्र".

दुष्यंत चौटाला को जवाब: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयानों का जवाब देते हुए नायब सैनी ने कहा कि "दुष्यंत के पास सरकार के राज हैं तो उन्हें खोलने चाहिए. बीजेपी की सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई दिशा की ओर जा रहा है. डबल इंजन सरकार में प्रधानमंत्री की तरफ से जो भी योजना आई है उसको मनोहर लाल खट्टर की सरकार में धरातल पर उतरने का काम किया गया है."

हुड्डा पर निशाना: नायब सैनी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि "दूसरे दलों के अंदर बड़े नेताओं को चुनाव में हार का डर है. इसलिए वे चुनाव से भाग रहे हैं. कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के बार में उन्होंने कहा कि इस बार हुड्डा चुनाव से भाग रहे हैं.

कुलदीप विश्वोई नाराज नहीं हैं: बीजेपी नेता कुलदीप विश्नोई की नाराजगी के सवाल पर नायब सैनी ने कहा कि "कुलदीप नाराज नहीं हैं. उनकी कई बार उनसे बात हुई है. राजस्थान चुनाव में भी उन्होंने प्रचार किया है".

कोर्ट का फैसला मंजूर होगा: करनाल विधानसभा उपचुनाव को लेकर कोर्ट में दायर हुई याचिका के बारे में सीएम नायब सैनी ने कहा कि "सरकार की तरफ से कोर्ट में जवाब दिया जाएगा और कोर्ट का निर्णय सर्वोपरी होगा."

ये भी पढ़ें: हरियाणा CM की डबल मुश्किल, करनाल उपचुनाव के खिलाफ याचिका मंजूर, मंत्रिमंडल विस्तार मामले में भी HC का नोटिस

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को मिला दुष्यंत चौटाला का साथ, कहा- इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को नहीं मिला कोई तथ्य, एजेंसी का हो रहा दुरुपयोग

हरियाणा सीएम नायब सैनी का विपक्ष पर वार

करनाल: मुख्यमंत्री नायब सैनी आज करनाल में कर्ण कमल भाजपा कार्यालय पहुंचे. नायब सैनी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ करनाल विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने बात की.

इंडिया गठबंधन पर वार: सीएम नायब सिंह ने कहा कि "रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन के नेता ऐसे एकजुट हुए जैसे वे भ्रष्टाचार में गोल्ड मेडल लेकर आए हों. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल नेताओ ने बड़े बड़े घोटाले किए हैं".

केजरीवाल दें इस्तीफा: नायब सैनी ने कहा कि "अरविंद केजरीवाल पहले कहते थे कि अगर मेरे पर या मेरे मंत्री पर कोई आरोप आता है तो मैं त्यागपत्र दे दूंगा लेकिन अब वह तिहाड़ में रह रहे हैं लेकिन कहां है उनका त्यागपत्र".

दुष्यंत चौटाला को जवाब: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयानों का जवाब देते हुए नायब सैनी ने कहा कि "दुष्यंत के पास सरकार के राज हैं तो उन्हें खोलने चाहिए. बीजेपी की सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई दिशा की ओर जा रहा है. डबल इंजन सरकार में प्रधानमंत्री की तरफ से जो भी योजना आई है उसको मनोहर लाल खट्टर की सरकार में धरातल पर उतरने का काम किया गया है."

हुड्डा पर निशाना: नायब सैनी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि "दूसरे दलों के अंदर बड़े नेताओं को चुनाव में हार का डर है. इसलिए वे चुनाव से भाग रहे हैं. कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के बार में उन्होंने कहा कि इस बार हुड्डा चुनाव से भाग रहे हैं.

कुलदीप विश्वोई नाराज नहीं हैं: बीजेपी नेता कुलदीप विश्नोई की नाराजगी के सवाल पर नायब सैनी ने कहा कि "कुलदीप नाराज नहीं हैं. उनकी कई बार उनसे बात हुई है. राजस्थान चुनाव में भी उन्होंने प्रचार किया है".

कोर्ट का फैसला मंजूर होगा: करनाल विधानसभा उपचुनाव को लेकर कोर्ट में दायर हुई याचिका के बारे में सीएम नायब सैनी ने कहा कि "सरकार की तरफ से कोर्ट में जवाब दिया जाएगा और कोर्ट का निर्णय सर्वोपरी होगा."

ये भी पढ़ें: हरियाणा CM की डबल मुश्किल, करनाल उपचुनाव के खिलाफ याचिका मंजूर, मंत्रिमंडल विस्तार मामले में भी HC का नोटिस

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को मिला दुष्यंत चौटाला का साथ, कहा- इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को नहीं मिला कोई तथ्य, एजेंसी का हो रहा दुरुपयोग

Last Updated : Apr 2, 2024, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.