भोपाल। चुनाव आयोग की लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पार्टियां जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने में जुट गई हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के लिए बुधवार को नामांकन की आखिरी तारीख थी. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस समेत कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. इधर बीजेपी और कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान तेज हो गया है. बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की तो कांग्रेस ने भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.
स्टार प्रचारकों की सूची जारी
कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में मध्य प्रदेश के कई नेताओं को जगह मिली है. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी भी प्रचार करते दिखाई देंगी. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री सचिन पायलट भी प्रचार करेंगे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के बुजुर्ग नेता की बीजेपी में धमाकेदार ओपनिंग, एंट्री करते ही बन गए स्टार प्रचारक MP की 6 सीटों पर 104 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 30 मार्च तक प्रत्याशी ले सकेंगे नाम वापस |
स्टार प्रचारकों की सूची में एमपी के नेता
कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में मध्य प्रदेश के 30 से ज्यादा नेताओं को जगह मिली है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, कांग्रेस नेता अजय सिंह, गोविंद सिंह, विवेक तन्खा, सज्जन सिंह वर्मा, तरुण भनोट, जयवर्धन सिंह, हेमंत कटारे, रामनिवास रावत ,आरिफ मसूद, मीनाक्षी नटराजन, बाला बच्चन, विक्रांत भूरिया सहित कई नेताओं के नाम शामिल हैं.